पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: होली पर एसएसपी कैंप कार्यालय पर अलग ही धमाल मचा। कप्तान अजय सिंह की अगुवाई में जिले के पुलिस अधिकारी व जवान होली के उल्लास में सराबोर हो गए।
एसएसपी ने डीजे की धुन पर यूपी वाला ठुमका लगाया तो कोई भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाया।
एसपी क्राइम रेखा यादव के साथ सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी आदि महिला अधिकारियों ने अलग ही माहौल बनाया।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, सीओ सिटी मनोज ठाकुर ने भी जमकर डान्स किया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, इंस्पेक्टर सिडकुल रमेश तनवार, एसओ श्यामपुर विनोद थपलियाल ने व्यवस्थाएं संभालते हुए जश्न मनाया।
जिला पुलिस मुख्यालय पर ऐसी होली कई बरसों के बाद मनाई गई। एसएसपी ने सभी अधिकारियों को होली की शुभकामनाएं दी।
अपने कैंप कार्यालय होली खेलने के बाद एसएसपी अजय सिंह समस्त राजपत्रित अधिकारीगण समेत ई गाड़ी चलाते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने अबीर गुलाल से पूरी टीम का स्वागत किया।
डीएम पांडेय ने जमकर गुलाल उड़ाया, बच्चों के ऊपर रंगों की वर्षा की। “”””बच्चे ने डीएम पर फेंका गुब्बारा…👇
