
पंच👊नामा
पिरान कलियर: “नशा मुक्त देवभूमि-2025” अभियान के अंतर्गत कलियर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से 203 ग्राम अवैध चरस, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹50,000 आंकी गई है, बरामद की गई।दरअसल पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई।
पिरान कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आशफ नगर से आगे डालूवाला मार्ग पर एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली।
पूछताछ व जांच में उसकी पहचान मांगेराम पुत्र तेलूराम निवासी रिठौराग्रन्ट, थाना सिडकुल के रूप में हुई। गिरफ्तारी के दौरान मांगेराम के कब्जे से अवैध चरस बरामद हुई।

पूछताछ में उसने खुलासा किया कि यह चरस उसने गांव के ही एक व्यक्ति महेन्द्रपाल पुत्र हुकम सिंह से खरीदी थी, जिसे वह कलियर व रुड़की क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 29 NDPS Act के तहत कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम में, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह, हेडकांस्टेबल अमित कुमार व कांस्टेबल वसीम अहमद शामिल रहे।