हरिद्वार

20 घंटे में सुचारू हुआ हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक, डीजल इंजन से सफल परीक्षण..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरकी पैड़ी के पास हुए भूस्खलन से बाधित हुआ हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक अब फिर से पूरी तरह से सुचारू हो गया है। रेलवे विभाग की मुस्तैद टीम ने महज 20 घंटे के भीतर मलबा हटाकर ट्रैक को दुरुस्त कर दिया। सोमवार शाम करीब 7 बजे हुए लैंड स्लाइड के बाद से ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी।बताया गया कि भूस्खलन हर की पैड़ी से भीमगौड़ा तिराहे के बीच, सुरंग पार करने के बाद किलोमीटर नंबर 29/4-5 के पास मां मनसा देवी की पहाड़ियों से अचानक मलबा गिरने के कारण हुआ। इस आपात स्थिति में रेलवे विभाग की PWI/Haridwar व TRD टीमों ने रातभर मेहनत कर रास्ता साफ कराया।प्रमुख अधिकारियों की भूमिका रही अहम…..
मलबा हटाने और ट्रैक दुरुस्त करने के काम में PWI (पर्मानेंट वे इंस्पेक्टर) बृजेश कुमार और LOW (इंस्पेक्टर ऑफ वर्क्स) SSE आशु शर्मा (हरिद्वार-मुरादाबाद डिवीजन) की मुख्य भूमिका रही। मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को संभाला।डीजल इंजन से किया गया सफल परीक्षण…..
रेलवे विभाग ने FIT घोषित ट्रैक पर सुरक्षा परीक्षण के तहत एक डीजल इंजन को प्रभावित क्षेत्र से पास करवाकर उसकी स्थिति परखा। परीक्षण सफल रहा और अब यह मार्ग ट्रेनों की नियमित आवाजाही के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी ट्रेनें निर्धारित गति सीमा में चल सकेंगी।कप्तान तृप्ति भट्ट ने जताई प्रसन्नता…..
रेलवे ट्रैक को 20 घंटे में चालू किए जाने पर कप्तान तृप्ति भट्ट ने संतोष जताते हुए संबंधित टीमों को सराहना दी और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।रेलवे विभाग की तत्परता और टीम वर्क से यह साबित हुआ कि आपदा की घड़ी में भी सही समन्वय से बड़ी चुनौती को कम समय में पार किया जा सकता है। अब हरिद्वार से देहरादून की ओर जाने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!