हरिद्वार

“हरिद्वार को मिला अत्याधुनिक होटल, आचार्य बालकृष्ण करेंगे “गार्डन व्यू होटल एंड स्पा”का शुभारंभ..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में अब शादियों और कॉर्पोरेट कार्यक्रमों के लिए एक और लग्जरी सुविधाओं से लैस शानदार होटल तैयार हो गया है। “गार्डन व्यू होटल एंड स्पा” नाम से बने इस अत्याधुनिक होटल का शुभारंभ शनिवार, 27 सितंबर को पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण करेंगे। होटल के संचालकों ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी विशेषताओं से अवगत कराया।

होटल संचालक संजीव गुप्ता, प्रदीप शर्मा और विकास गोयल ने बताया कि गार्डन व्यू को खास तौर पर शादी-विवाह और पार्टी के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इकोनॉमी क्लास के बजट में भी यहां मेहमानों को फाइव स्टार का अनुभव मिलेगा।
—————————————संजीव गुप्ता का विजन……
प्रेस वार्ता के दौरान संजीव गुप्ता ने बताया कि उन्होंने होटल को इस तरह डिजाइन किया है कि समय और जरूरत के अनुसार शादी-विवाह से लेकर कॉर्पोरेट कार्यक्रम और पार्टियों तक सभी कार्यक्रम आराम से संपन्न किए जा सकें। उन्होंने कहा कि यह होटल पूरी तरह वेजिटेरियन रहेगा और मेहमानों को सुरक्षित तथा आरामदायक माहौल देना उनकी प्राथमिकता है।
—————————————
60 कमरे और कई हॉल…..होटल में कुल 60 शानदार कमरे बनाए गए हैं। इसके अलावा तीन बड़े हॉल और एक विशाल बैंकेट हॉल है, जहां शादी, रिसेप्शन और कॉन्फ्रेंस जैसे कार्यक्रम आसानी से आयोजित किए जा सकेंगे। होटल में रेस्टोरेंट, जिम, स्पा सेंटर की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। भविष्य में यहां बॉलीवुड थीम पर आधारित बार की शुरुआत करने की भी योजना है।
—————————————
समाज सेवा का उद्देश्य…….प्रदीप शर्मा ने कहा कि हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों की शादी यादगार बने और मेहमानों को बेहतरीन सुविधाएं मिलें। इसी सोच और समाज सेवा के उद्देश्य से इस नए प्रतिष्ठान की स्थापना की गई है। उनके बेटे आशुतोष शर्मा और संजीव गुप्ता के बेटे सागर गुप्ता होटल संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
—————————————
खास व्यंजन और फूड फेस्टिवल…..विकास गोयल ने जानकारी दी कि होटल के रेस्टोरेंट में भारतीय, पंजाबी, कॉन्टिनेंटल और चाइनीस व्यंजनों के साथ-साथ समय-समय पर मौसमी फूड फेस्टिवल का आयोजन भी होगा। आशुतोष शर्मा और सागर गुप्ता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता फूड क्वालिटी और मेहमानों को बेहतर अनुभव देने पर होगी।
—————————————
सुविधा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान…….होटल की डिजाइन तैयार करने वाले समीर गुप्ता ने बताया कि एंट्री और एग्जिट से लेकर सुरक्षा और सुविधाओं के बीच तालमेल पर खास ध्यान दिया गया है। एक ही छत के नीचे शादी, रिसेप्शन और पार्टी का पूरा पैकेज यहां उपलब्ध होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शोमना गुप्ता, लक्ष्मी शर्मा समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!