हरिद्वार

Haridwar: होटल ग्रैंड शिवा के बाहर रामनवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन, समाजसेवी अमित भारद्वाज को मिला जनआशीर्वाद..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र स्थित शंकर आश्रम चौक के निकट होटल ग्रैंड शिवा के बाहर रामनवमी के पावन अवसर पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रसिद्ध समाजसेवी अमित भारद्वाज ने की।
————————————-
समाजसेवा में हमेशा अग्रणी रहते हैं अमित भारद्वाज…..अमित भारद्वाज न केवल हरिद्वार में, बल्कि अन्य स्थानों पर भी समाजसेवी कार्यों के लिए जाने जाते हैं। वे लंबे समय से जरूरतमंदों की सहायता करते आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने सैकड़ों गरीब परिवारों तक भोजन और आवश्यक सामग्री पहुंचाई थी, जिसे लेकर समाज में उनकी सराहना की गई थी।
————————————-
रामनवमी पर भक्ति और सेवा का संगम….रामनवमी जैसे शुभ अवसर पर आयोजित इस विशाल भंडारे में ज्वालापुर क्षेत्र के स्थानीय निवासी ही नहीं, बल्कि दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और इस आयोजन को भक्ति और सेवा का सुंदर संगम बताया।
————————————-
लोगों ने जताया आभार….भंडारे की उत्तम व्यवस्था और सेवा भाव के लिए उपस्थित लोगों ने अमित भारद्वाज और उनकी टीम को साधुवाद दिया। सभी ने इस प्रकार के आयोजन को समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी सौहार्द बढ़ाने वाला कदम बताया।
————————————-
अमित भारद्वाज का संदेश…..इस अवसर पर अमित भारद्वाज ने कहा, “रामनवमी केवल पूजा-पाठ का दिन नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का प्रतीक भी है। हम सभी का दायित्व बनता है कि समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचे।” इस प्रकार का आयोजन हरिद्वार की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को मजबूती देने वाला सिद्ध हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!