दरगाह शरीफ में गंदा पानी ना भरे, पहले ही पुख्ता इंतेज़ाम करें, दरगाह प्रबंधन: पप्पू पीरजी
बरसात शुरू होने से पहले नालों की सफाई के लिए दरगाह प्रबंधक को सौंपा पत्र..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: कांग्रेसी नेता ने दरगाह प्रबंधक को एक पत्र सौंपकर दरगाह क्षेत्र के नालों की सफाई कराने व दरगाह शरीफ में बरसात के पानी की निकासी के लिए पुख्ता इंतेज़ाम करने की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि बरसात के मौसम में अधिक बारिश होने व नाले चौक होने के कारण गंदा पानी दरगाह शरीफ में भर जाता है।

जिससे दरगाह शरीफ की पाकीज़गी भंग होती है, पिछले कई वर्षों से ये समस्या बनी हुई है जिसका समय रहते हल करना बेहद जरूरी है। दरगाह शरीफ में गंदा पानी भर जाने से अकीदतमंदों में रोष पनपता है, आने वाला मौसम मानसून का है इसलिए समय से नाला नालियों की सफाई कराने के साथ इस गंभीर समस्या से निजात दिलाई जाए।पिरान कलियर विधानसभा से कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तसलीम उर्फ पप्पू पीरजी ने दरगाह प्रबंधक रजिया खान को एक सीईओ वक्फबोर्ड के नाम एक पत्र सौंपा है। पत्र में मांग की गई है कि मानसून शुरू होने से पहले दरगाह क्षेत्र के नालों की सफाई कराई जाए। पप्पू पीरजी ने बताया बरसात के पानी की निकासी के लिए जो नाले बनाए गए है वो अधिकांश चौक पड़े है।

जिस कारण बरसात के मौसम में दरगाह साबिर पाक परिसर में गंदा पानी भर जाता है, हर साल जनप्रतिनिधि अधिकारियों से इस समस्या से अवगत कराते है लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्यवाही अमल में नही लाई जाती, अधिक बारिश होने के कारण दरगाह परिसर में गंदा पानी भरने से दरगाह शरीफ की पाकीजगी तो भंग होती ही है वही लाखों करोड़ों अकीदतमंदों की आस्था को भी ठेस पहुँचती है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मानसून शुरू होने से पहले दरगाह क्षेत्र में बरसात के पानी की निकासी के पुख्ता इंतेजाम किए जाए, ताकि ये समस्या उतपन्न ना हो।