हरिद्वार

हरिद्वार कांवड़ मेला 2025: कनखल की कमान संभालते डिप्टी एसपी अखिलेश कुमार बने व्यवस्थाओं के मजबूत स्तंभ, भीड़भाड़ के बीच संवेदनशील नेतृत्व और सतर्कता से जीता जनता का दिल..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेला 2025 अब अपने अंतिम चरण में है, और कनखल क्षेत्र की व्यवस्था को संभाल रहे डिप्टी एसपी पीटीसी अखिलेश कुमार ने कड़ी मेहनत और पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाकर एक मिसाल पेश की है। भीड़भाड़ वाले इस संवेदनशील क्षेत्र में यातायात नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में उनकी सूझबूझ और सक्रियता हर किसी को प्रभावित कर रही है।कनखल क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था इस बार अपेक्षाकृत अधिक व्यवस्थित और सुविधाजनक नजर आई। बैरागी कैंप में शिवभक्तों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई, जहाँ लक्सर मार्ग से वाहनों का दबाव सबसे अधिक रहता है। पहले यहां जाम और अव्यवस्था की स्थिति आम रही है, लेकिन इस बार हालात काफी हद तक नियंत्रित दिखाई दिए। क्षेत्रीय निवासियों ने भी माना कि इस बार उन्हें पहले की तुलना में कम परेशानियों का सामना करना पड़ा।
————————————-
अखिलेश कुमार 11 जुलाई से मेला ड्यूटी पर सक्रिय हैं। पूरे मेला क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहे, स्टाफ से संवाद कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। उनका सरल स्वभाव और कर्मठता पुलिस बल और स्थानीय लोगों दोनों को प्रेरित कर रही है।
————————————-
मौके पर मौजूद रहकर निभाया फर्ज…
मंगलवार को शनि चौक के पास कांवड़ियों से भरी एक पिकअप वाहन पलट गई, जिसमें करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही अखिलेश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। टीम के साथ घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और स्थिति को संभाला। उनकी तत्परता से घायलों को समय रहते चिकित्सकीय सहायता मिल सकी।
डिप्टी एसपी अखिलेश कुमार की मेहनत और संवेदनशील नेतृत्व से कनखल क्षेत्र की व्यवस्था न सिर्फ सुरक्षित रही, बल्कि शिवभक्तों और स्थानीय लोगों के लिए राहतदायक भी साबित हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!