
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को ज्वालापुर क्षेत्र के सराय गांव स्थित रजत मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। कार्रवाई का नेतृत्व उपनिरीक्षक रणजीत सिंह तोमर और ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने किया। टीम को मौके से भारी मात्रा में नारकोटिक्स इंजेक्शन और नशीली दवाइयां बरामद हुईं। मेडिकल स्टोर पर मौजूद युवक रजत बब्बर कोई वैध बिल या लाइसेंस नहीं दिखा सका।
पूछताछ में उसने खुद को मेडिकल स्टोर का मालिक बताया, जबकि लाइसेंस किसी और के नाम पर था। टीम ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
—————————————-
अम्बेडकर नगर में भी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर बंद……इसी अभियान के दौरान अम्बेडकर नगर स्थित एक मेडिकल स्टोर को निर्धारित क्षेत्रफल से कम पाए जाने पर मौके पर ही बंद करा दिया गया। संचालक को दुकान को मानक अनुसार स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
—————————————-
ड्रग विभाग ने दिए सख्ती के संकेत……ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि बिना सूचना मेडिकल स्टोर चलाने, फर्जी लाइसेंस व फार्मासिस्ट के पंजीकरण के दुरुपयोग जैसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। फार्मासिस्ट का पंजीकरण रद्द करने की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है।
—————————————-
शटर गिराकर भागे संचालक…..संयुक्त छापेमारी की भनक लगते ही कई मेडिकल संचालक शटर गिराकर फरार हो गए। ऐसे स्टोरों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
—————————————-कार्रवाई में शामिल टीमें― ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती, मेघा (हरिद्वार), अमित कुमार आज़ाद (रुद्रप्रयाग), हार्दिक भट्ट (चमोली), ऋषभ धामा (टिहरी)। एएनटीएफ टीम— उपनिरीक्षक रणजीत सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, सुनील कुमार, राज वर्धन भट्ट। बाजार चौकी— प्रभारी एसई देवेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल हिमेश, कांस्टेबल दिनेश कुमार।
—————————————-
रणजीत तोमर के नेतृत्व में लग रही लगाम……हरिद्वार पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व उपनिरीक्षक रणजीत सिंह तोमर की सक्रियता और सटीक रणनीति के चलते ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को निरंतर गति मिल रही है। हाल के महीनों में उनकी टीम ने स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थों की खेप बरामद की है। ताजा कार्रवाई में भी रंजीत तोमर की अहम भूमिका रही।