
पंच👊नामा
नितिन गुड्डू, हरिद्वार: मायके गई पत्नी कई बार मनाने के बाद भी वापस नहीं लौटी तो मानसिक रूप से परेशान होकर एक पति ने जानलेवा कदम उठा लिया। युवक ने अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। जिससे कोहराम मच गया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक पथरी क्षेत्र के गांव भट्टीपुर निवासी गोविंद की पत्नी बहादराबाद के खेलड़ी गांव की निवासी है। करीब 2 महीने पहले पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी। इस बीच गोविंद कई बार उसे मनाने के लिए मायके गया और घर लाने का प्रयास किया।
लेकिन पत्नी वापस नहीं लौटी। रविवार की शाम गोविंद ने अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। घर में फांसी पर गोविंद का शव लटका मिलने पर कोहराम मच गया। सूचना पर फेरुपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि गोविंद मजदूरी करता था और उसके दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि पत्नी के मायके से नहीं लौटने पर वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस भी प्रथम दृष्टया मान रही है कि इसी कारण गोविंद ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है।