“हरिद्वार पुलिस बनी आम आदमी की उम्मीद, खोया ट्रॉली बैग खोज दिलाया वापस..

पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया, जब एक परेशान युवक की मदद को आगे आए पुलिसकर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद उसकी परेशानी को दूर कर दिया। दरअसल लापरवाही में ई-रिक्शा में छूटे ट्रॉली बैग की तलाश में जुटे पुलिसकर्मी ने न सिर्फ संवेदनशीलता दिखाई, बल्कि तत्परता और कर्मठता का भी परिचय दिया।मामला बुधवार सुबह करीब 8:45 बजे का है, जब सिडकुल क्षेत्र निवासी विक्रम सिंह कोटद्वार जाने के लिए रानीपुर मोड़ तक ई-रिक्शा में सफर कर रहा था। जल्दबाज़ी में वह अपना ट्रॉली बैग ई-रिक्शा में ही भूल गया और रिक्शा वहां से निकल गया। बैग खोने का अहसास होने पर विक्रम घबरा गया और मदद की आस में रानीपुर मोड़ पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी हसलवीर रावत से संपर्क किया।
पुलिसकर्मी ने युवक की परेशानी को समझते हुए तुरंत मदद का भरोसा दिलाया और उसे बाइक पर बिठाकर हरिद्वार शहर में विभिन्न ई-रिक्शा और टैम्पो यूनियनों में पूछताछ शुरू की। इसके साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए।
कड़ी मेहनत और सतर्कता के बाद आखिरकार उस ई-रिक्शा का पता चल गया जिसमें बैग छूटा था। जब ट्रॉली बैग बरामद हुआ, तो युवक के चेहरे पर राहत और खुशी के भाव साफ झलक रहे थे। ई-रिक्शा चालक को भी बैग के बारे में जानकारी नहीं थी, लेकिन बैग पूरी तरह सुरक्षित मिला।
अपना सामान पाकर भावुक हुए विक्रम सिंह ने हरिद्वार पुलिस और विशेष रूप से कांस्टेबल हसलवीर रावत का आभार जताते हुए कहा, “अगर पुलिस ऐसे ही आम लोगों के लिए तत्परता दिखाए, तो भरोसा और मजबूत होता है। हरिद्वार पुलिस का यह कार्य न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि वर्दी केवल कानून-व्यवस्था के लिए नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए भी होती है।