पितृ अमावस्या मेले की तैयारी में जुटी हरिद्वार पुलिस, यातायात सुचारू रखने को पुलिस अधीक्षक ने सँभाली कमान..
ग्राउंड ज़ीरो पर जाकर यातायात दबाव वाले स्थानों का निरीक्षण किया, अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पितृ अमावस्या मेले के मद्देनज़र पुलिस ने विशेष तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। यातायात पुलिस अधीक्षक पंंकज गैरोला ने ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचकर स्वयं व्यवस्थाओं की कमान संभाली और महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मायापुर स्थित नारायण शीला मंदिर में पिंडदान और श्राद्ध कर्म का विशेष महत्व है, और इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भीड़ प्रबंधन और यातायात सुगमता के लिए कई कदम उठाए हैं, ताकि श्रद्घालु बिना किसी असुविधा के धार्मिक आयोज संपन्न कर सकें।मान्यताओं के अनुसार पूर्वजों के प्रति सम्मान व उनकी आत्मा की शांति के लिए पितृ पक्ष के आखिरी दिन पितृ अमावस्या मनाया जाता है। हरिद्वार एक धार्मिक स्थल होने के साथ साथ तीर्थ स्थल होने के कारण पितृ अमावस्या पर लाखों की संख्या में लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए गंगा नदी में स्नान कर पित्रों को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं।पितृ अमावस्या पर लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला ने मायापुर क्षेत्र का भ्रमण कर भौतिक निरीक्षण किया गया। साथ ही गंगा घाटों का जायजा लेते हुए यातायात व्यवस्थाओं में लगे फोर्स को ब्रीफ किया। इस दौरान सीपीयू प्रभारी निरीक्षक हितेश कुमार आदि मौजूद रहे।