
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अपराध पर सख्त नियंत्रण और अपराधियों पर पैनी नजर रखने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली नगर परिसर में इलाके के हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई। इस दौरान पुलिस ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि किसी भी अपराध में इनकी संलिप्तता पाई गई, तो उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जिला बदर तक की कार्रवाई शामिल होगी।
हरिद्वार के कोतवाली नगर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने यह परेड कराई। इस परेड में वे सभी अपराधी शामिल हुए, जो पहले अवैध शराब तस्करी, स्मैक, चरस, गांजा बेचने या सेवन करने जैसे मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। पुलिस ने इन सभी से उनके वर्तमान गतिविधियों के बारे में पूछताछ की और कड़ी हिदायत दी कि यदि किसी भी प्रकार से वे दोबारा अपराध में लिप्त पाए गए, तो सख्त कानूनी कार्रवाई तय है।
————————————-
हिस्ट्रीशीटरों को दिए गए दिशा-निर्देश…..

इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने सभी हिस्ट्रीशीटरों को निर्देश दिया कि वे अपनी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें और नियमित रूप से कोतवाली नगर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि यदि किसी भी तरह से अपराध की पुनरावृत्ति होती है, तो उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।
————————————-
पुलिस की सख्ती का दिखा असर…हरिद्वार पुलिस का यह कदम अपराध पर रोक लगाने और शहर को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और यदि वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो जिला बदर की कार्रवाई तय है।