पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मंगलौर क्षेत्र में मिर्ची स्प्रे डालकर लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में झूठी पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए ललकारा। जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल मंगलौर के लिए रवाना हो गए हैं। जबकि एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार मौके पर हैं। पुलिस टीम में फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग कर रही हैं।
हरिद्वार के श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े डकैती की घटना के बाद बदमाशों ने एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दिया था। इनमें कुंडल लूट और चेन लूट की घटनाओं का पुलिस खुलासा कर चुकी है। किसी बीच मंगलौर क्षेत्र में मिर्ची स्प्रे डालकर लूट की घटना हुई थी।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। खोजबीन के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस का मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात नसीरपुर कला-पुरकाजी मार्ग पर बदमाशों से आमना सामना हो गया।
पुलिस को देखकर बदमाश फायरिंग कर फरार होने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा। लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने की सूचना है और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि घायल बदमाश को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि उसके फरार साथी की तलाश में कांबिंग चल रही है। एसएसपी ने बताया कि जिले की सीमा के भीतर अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर खौफ पैदा करने वालों को पुलिसिया अंदाज में सबक सिखाया जाएगा।
दरअसल, लिब्बरहेडी निवासी मुकेश के घर तीन बदमाशों ने लूट की वारादात को अंजाम दिया। शनिवार रात के बाद पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी। बदमाश एक लाख रुपए और जेवरात लेकर गए थे। बदमाश मेहराज पुत्र कमरुद्दीन निवासी गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड का रहने वाला हैं।