“हरिद्वार पुलिस ने ढूंढ निकाले 300 से अधिक खोए मोबाइल फोन, चेहरों पर लौटी खुशियां..
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में साइबर सेल की बड़ी कामयाबी, बिहार-महाराष्ट्र आदि राज्यों से खोज निकाले 43 लाख के मोबाइल फोन..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर तकनीक और तत्परता का शानदार उदाहरण पेश करते हुए 43 लाख रुपये से अधिक मूल्य के 311 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए। सोमवार को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल लौटाए।
अपने गुम हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। एसएसपी डोबाल के निर्देशन में साईबर सेल टीम ने जनपद के विभिन्न थानों में प्राप्त
मोबाइल गुमशुदगी से संबंधित प्रार्थना पत्रों में दर्ज विवरणों को C.E.I.R. पोर्टल और सर्विलांस तकनीक के माध्यम से ट्रेस किया।
टीम ने उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से भी मोबाइल फोन बरामद किए।
————————————–
मोबाइल रिकवरी के आंकड़े….कुल बरामद मोबाइल: 311
अनुमानित बाजार कीमत: ₹43,76,450/-
————————————–
अभियान में शामिल पुलिसकर्मी…निरीक्षक गोविंद कुमार, प्रभारी!• साईबर सेल
उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र
हे.कां. योगेश कैंथौला, अरुण कुमार, नीरज रावत, विरेंद्र सिंह पंवार
कांस्टेबल गौरव कुमार, नवीन चौहान, महिला कांस्टेबल रूपा भारती
कां. राकेश, कोतवाली नगर
हेड कांस्टेबल माजिद खान, कोतवाली मंगलौर
————————————–वर्ष 2024 में हरिद्वार पुलिस ने 668 मोबाइल फोन खोजकर उनके असली मालिकों को लौटाए थे। इस वर्ष भी मोबाइल रिकवरी अभियान जारी है,
जिससे यह स्पष्ट है कि वर्सटाइल कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का साइबर सेल और ग्राउंड स्टाफ बेहतर तालमेल के साथ कार्य कर रहा है।
————————————–
मोबाइल वापस पाकर बोले लोग- “हमें उम्मीद नहीं थी, पर पुलिस ने चमत्कार कर दिखाया”…बरामद मोबाइल पाने वाले लोगों ने हरिद्वार पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि खोया हुआ मोबाइल कभी वापस मिलेगा।
कुछ लोगों ने कहा कि मोबाइल के साथ उनकी अहम निजी यादें, जरूरी दस्तावेज और कई एप्स में डाटा सुरक्षित था, जिसे अब फिर से हासिल करना किसी वरदान से कम नहीं।