“महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित हरिद्वार दौरे को लेकर हरिद्वार पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था, IG और SSP ने फोर्स को किया ब्रीफ — जारी हुआ प्रभावी यातायात प्लान..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम कर लिए हैं। वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की पतंजलि योगपीठ में विस्तृत ब्रीफिंग आयोजित की गई।
जिसमें आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप व आईजी लॉ एंड ऑर्डर पुलिस मुख्यालय सुनील मीणा ने मौके पर पहुंचकर ड्यूटी में तैनात फोर्स को दिशा-निर्देश दिए। ब्रीफिंग में जिलाधिकारी हरिद्वार, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी क्राइम, एसएसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट सहित पुलिस मुख्यालय से आए वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने फोर्स को सतर्कता, समन्वय और समयबद्धता के साथ ड्यूटी संपन्न करने के निर्देश दिए।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि सभी अधिकारी निर्धारित यूनिफॉर्म में, समय से अपने ड्यूटी पॉइंट पर पहुंचें और फोर्स की उपस्थिति का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि यह ड्यूटी अति संवेदनशील है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बल को सतर्कता, अनुशासन और समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी हरिद्वार ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाओं को आपसी समन्वय से पूर्ण किया जाए और किसी भी समस्या की सूचना तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई जाए।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कहा कि सभी ड्यूटी प्वाइंट्स पर यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना पास कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करे। उन्होंने पूर्व में हुए वीवीआईपी मूवमेंट के अनुभव साझा करते हुए सुरक्षा मानकों की कड़ी पालना करने पर बल दिया।
एसपी क्राइम ने ट्रैफिक ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने, फ्लीट मूवमेंट के दौरान समन्वय बनाए रखने और सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए।
ब्रीफिंग में दिए गए मुख्य दिशा-निर्देश….
👉🏻 ड्यूटी पॉइंट पर केवल खड़े न रहें, बल्कि आसपास की गतिविधियों पर भी नजर रखें।
👉🏻 पहचान पत्र हमेशा साथ रखें, मोबाइल का अनावश्यक उपयोग न करें।
👉🏻 कार्यक्रम समाप्ति का आदेश मिलने से पहले ड्यूटी स्थल न छोड़ें।
👉🏻 बिना पास किसी भी व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
👉🏻 साफ-सुथरी वर्दी और अनुशासित व्यवहार बनाए रखें।
👉🏻 किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना प्रभारी अधिकारी को दें।
👉🏻 वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान जनता की ओर ध्यान रखें, सतर्क रहें।
महामहिम राष्ट्रपति के आगमन पर हरिद्वार का विशेष यातायात प्लान लागू…..
महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने रविवार, 2 नवंबर 2025 को सुबह 6 बजे से वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए विशेष यातायात योजना जारी की है।
इस दौरान हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर के भीतर किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। ब्वॉयज मैस बैरियर से कार्यक्रम स्थल तक सभी वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी।
पार्किंग व्यवस्था…..
वीआईपी, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग आचार्यकुलम में रहेगी।
सामान्य पार्किंग फ्लाईओवर के नीचे खाली स्थान/फेज-1 में की जाएगी।
डायवर्जन व्यवस्था…..
1️⃣ दिल्ली से आने वाले वाहनों को नगला इमरती से डायवर्ट कर लक्सर–कनखल मार्ग से हरिद्वार भेजा जाएगा।
2️⃣ रुड़की से आने वाले वाहन पिरान कलियर–धनौरी होकर हरिद्वार आएंगे।
3️⃣ पतंजलि फ्लाईओवर एवं पतंजलि विश्वविद्यालय सर्विस लेन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
4️⃣ रायवाला से हरिद्वार आने वाले वाहनों को सप्तऋषि से भारतमाता मंदिर के रास्ते पुराने एआरटीओ चौक पर रोका जाएगा।
5️⃣ नजीबाबाद/चंडी चौक से दिल्ली या ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को क्रमशः अलकनंदा सर्विस लेन कट एवं आनंदवन समाधि कट से पहले रोका जाएगा।
6️⃣ भगवानपुर से हरिद्वार/सिडकुल आने वाले वाहनों को धनौरी–सुमननगर मार्ग से भेजा जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे सहयोग करें, निर्धारित मार्गों का पालन करें और अनावश्यक रूप से वीवीआईपी मार्ग पर आवागमन से बचें ताकि राष्ट्रपति का दौरा सकुशल संपन्न हो सके।



