भैंसा-बुग्गी दौड़ाने में भी एक्सपर्ट है हरिद्वार की पुलिस, आप भी देखें वीडियो
: सोशल मीडिया पर वायरल हो बुग्गी चलाते पुलिसकर्मी का वीडियो
भैंसा-बुग्गी दौड़ाने में भी एक्सपर्ट है हरिद्वार की पुलिस, आप भी देखें वीडिय
: सोशल मीडिया पर वायरल हो बुग्गी चलाते पुलिसकर्मी का वीडियो
नितिन गुड्डू
पथरी: हरिद्वार की पुलिस सिर्फ अपराधियों को ही पकड़ना नहीं जानती, बल्कि भैंसा बुग्गी भी ख़ूब दौड़ाती है। यह बात सुनने में अजीब है, पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक सिपाही के वीडियो को देखकर आप भी इस पर यकीन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस वीडियो में रात के समय एक सिपाही भैंसा बुग्गी दौड़ाता नजर आ रहा है। सिपाही बुग्गी चलाने में इतना एक्सपर्ट है कि मोबाइल पर बात करते हुए भी वह मजे से बुग्गी चला रहा है। हालांकि यह वीडियो हरिद्वार में किस थाना क्षेत्र का है, या हरिद्वार से बाहर उत्तराखंड में किस जिले का है, अभी यह साफ नहीं हो पाया है। लेकिन हरिद्वार के कुछ कांग्रेसी नेताओं ने इसे पुलिस की खनन के खिलाफ कार्रवाई बताते हुए निशाना साधा है। एक महिला नेत्री ने फेसबुक पर यह वीडियो अपलोड कर व्यंग्य कसा है कि पुलिस ने एक बड़ी खनन माफिया पर कार्रवाई कर दी है। महिला नेत्री हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में है और उन्होंने भैंसा बुग्गी जब्त करने की कार्रवाई को ग्रामीणों की रोजी-रोटी पर हमला भी बताया है। कुल मिलाकर बुग्गी दौड़ाते पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर देहरादून लालतप्पड़ की वीडियो होने का दावा भी किया जा रहा है।