हरिद्वार पुलिस ने गंगा पूजन और स्वच्छता अभियान से शुरू की कांवड़ मेला ड्यूटी..
विष्णुघाट पर स्वच्छता अभियान के दौरान अजगर निकलने से अफ़रा-तफरी, एसपी देहात एसके सिंह ने किया काबू, (देखें वीडियो)..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड मेले के मद्देनजर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के नेतृत्व में कांवड़ मेले में नियुक्त 2000 के करीब पुलिस कर्मियों ने विष्णुघाट, रामप्रसाद गली व हिल-बाईपास में सफाई अभियान चलाकर आमजन और कांवड़ यात्रियों को स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए जागरुक किया।एसएसपी अजय सिंह समेत कांवड़ मेले में नियुक्त तमाम पुलिस ऑफिसर्स की मौजूदगी में चलाए गए सफाई अभियान से पूर्व विष्णुघाट में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर मां गंगा का आशिर्वाद लिया गया।
सफाई अभियान के दौरान हाल ही में पुलिस विभाग का अंग बनकर विभिन्न ट्रेनिंग सेन्टर में प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
प्रशिक्षणाधिन रिक्रूट को कांवड़ ड्यूटी के लिए हरिद्वार बुलाया गया है, ताकी वह भविष्य के लिए प्रशिक्षणकाल में ही समुचित अनुभव ले पाएं। रिक्रूट्स ने सफाई अभियान के पश्चात गंगा घाट पर ही बैठकर सुक्ष्म जलपान का आनंद लिया।
सफाई अभियान के पश्चात पुलिस कप्तान, एसपी क्राइम/ट्रैफिक रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्निल किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह सहित कांवड़ मेले में नियुक्त तमाम पुलिस ऑफिसर्स ने गंगा घाट में डुबकी लगाकर मां गंगा के जयकारे लगाए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी अजय सिंह व अन्य पुलिस ऑफिसर्स ने कनखल स्थित श्री दक्ष मंदिर पहुंचकर रुद्राभिषेक करते हुए भोलेनाथ का आशीर्वाद भी लिया।
—————————————-
“सफाई के दौरान निकला अजगर, एसपी देहात ने दबोचा…….
हरिद्वार: सफाई अभियान के दौरान विष्णु घाट पर विशालकाय अजगर निकलने से अफरा तफरी मच गई। तभी एसपी देहात ने बड़ी निर्भीकता और साहस के साथ भीड़ को हटाते हुए अजगर को पकड़ लिए और एक थैले में डालकर उसे सुरक्षित स्थान पर छुड़वा दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने एसपी देहात के इस साहसी कार्य पर तालियां बजाकर स्वागत किया।
दरअसल कांवड़ मेले के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने आज सफाई अभियान चलाया था जिसको लेकर गंगा घाटों और अन्य जगहों पर सफाई की गई। इसी दौरान जब पुलिसकर्मियों विष्णु घाट पर मौजूद थे तभी अचानक वहां झाड़ियों से एक विशालकाय अजगर निकल आया।
अजगर को देखकर वहां अफरा तफरी का माहौल हो गई तभी एसपी देहात स्वप्न किशोर ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अजगर को दबोच लिया और उसे एक थैले में डालकर सुरक्षित स्थान पर छुड़वा दिया।