
पंच👊नामा
पिरान कलियर: नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये कीमत की 222 पेटियां देशी शराब बरामद की हैं।
पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को धर दबोचा और महिन्द्रा पिकअप वाहन भी कब्जे में ले लिया। मामला ठेकेदारों की आपसी सांठगांठ और शराब की अवैध तस्करी से जुड़ा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देश पर जिलेभर में नशा तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में थाना कलियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आबकारी गोदाम से तेजूपुर देशी शराब के ठेके के लिए जारी माल को इमलीखेड़ा के ठेके पर उतारा जा रहा है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार की टीम ने दबिश दी और मौके पर पंहुचकर शराब परिवहन के कागजातों की जांच की।
जांच में यह पुष्ट हुआ कि 222 पेटी (करीब 10 हजार पव्वे) माल्टा मार्का देशी शराब तेजूपुर के लिए बिल्टी की गई थी, लेकिन ठेकेदारों की मिलीभगत से इसे इमलीखेड़ा में उतारा जा रहा था।
पुलिस ने मौके से शाहनवाज और रजत नामक दो साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि तेजूपुर और इमलीखेड़ा ठेकेदारों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि अगर कोई दिक्कत आई तो वह बचाव कर लेंगे।
गिरफ्तार आरोपित…..
शाहनवाज उर्फ पुत्र अकिल अहमद, निवासी पाडली गुर्जर थाना गंगनहर, उम्र 30 वर्ष
रजत पुत्र यशपाल, निवासी मौहम्मदपुर थाना कोतवाली लक्सर, उम्र 27 वर्ष
बरामदगी…..
222 पेटी (10,000 पव्वे) देशी शराब माल्टा मार्का
महिन्द्रा पिकअप वाहन
पुलिस टीम……
एसओ रविन्द्र कुमार
उ.नि. उमेश कुमार
हे.का. संजय रावत
का. भूपेन्द्र कुमार
पीआरडी मनोज कुमार