
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के कड़े निर्देश पर जनपदभर में पुलिस नशे के खिलाफ युद्धस्तर पर अभियान चला रही है।

स्मैक, शराब, चरस, गांजा आदि नशा सामग्री की तस्करी करने वाले समाज के दुश्मनों को जेल की सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। इसी कड़ी में बहादराबाद, लक्सर, ज्वालापुर, खानपुर पुलिस ने शराब, गांजा और स्मैक का धंधा करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बहादराबाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रोहलकी सहदेव तिराहा से कार से स्मैक तस्करी करते हुए 2 तस्करों को 07.22 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़ ने बताया गिरफ्तार तस्कर अफजाल पुत्र इमामुद्दीन व नीटू पुत्र शेरा निवासी इब्राहिमपुर पथरी हरिद्वार के रहने वाले है जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल कार को सीज कर दिया। उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, उ0नि0 पंकज कुमार, कानि0 दिनेश चौहान , कानि0 अंकित कुमार शामिल रहे।
—————————————
वही दूसरी ओर लक्सर पुलिस ने तीन तस्करों को 20 लीटर कच्ची शराब और 48 पव्वे कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। नशे के खिलाफ पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने निर्देश पर लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने थाने स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया और अवैध नशीले पदार्थो कि बिक्री पर अंकुश लगाने व तस्करों की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया, जिसके चलते पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर राजीव रौथान ने बताया गिरफ्तार शराब तस्कर मोहित पुत्र सुकेन्द्र निवासी पीतपुर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब, सुरेन्द्र पुत्र कलीराम निवासी ग्राम टिकमपुर के पास से 48 पव्वे कच्ची शराब व मोनू पुत्र मांगे राम निवासी रणजीतपुर लक्सर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। तीनो तस्करों के ख़िलाफ़ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में कांनि0अनूप पोखरियाल, कांनि0आरविन्द चन्देल, कांनि0अरविन्द चौहान, कांनि0विरेन्द्र, कांनि0गंगा सिह व कांनि0ध्वजवीर सिह शामिल रहे।
—————————————
खानपुर थाना पुलिस ने भी कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। दरअसल गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर कच्ची शराब लेकर जा रहा है। जिसपर चौकी प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया और लालचंद वाला से सतीश पुत्र पहल सिंह को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ धरदबोचा। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल अरविंद रावत व संदीप शामिल रहे।