
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर पुलिस ने रविवार को अपराधियों के खिलाफ दो बड़ी सफलताएं हासिल कीं। एक ओर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को चंद घंटों में धर दबोचा, वहीं दूसरी ओर करीब 16 साल से फरार चल रहे वारंटी को उसके गृह जनपद से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इन कार्रवाइयों से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
————————————
केस नम्बर एक:- चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद……थाना कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के रामधाम कॉलोनी निवासी सुवालाल खैरवा ने पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात चोर उनके घर से एक रेडमी और एक नोकिया मोबाइल फोन, एक गैस सिलेंडर और चार बंडल बिजली के तार चोरी कर ले गए हैं। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुरागरसी करते हुए कुछ ही घंटों में शिवालिक नगर पल्टूराम चौक से देवनगर जाने वाली सड़क पर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित दोनों आरोपियों—विकास उर्फ डी.के. (28) और राजू कुमार (22)—को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया पूरा सामान बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने नशे की लत पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों के खिलाफ चोरी, गैंगस्टर एक्ट और शस्त्र अधिनियम सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।
————————————
केस नम्बर दो:- 16 साल से फरार वारंटी बुलंदशहर से गिरफ्तार……इसी दिन पुलिस ने 2009 में दर्ज चोरी और चोरी के माल की बरामदगी के मामले में 16 साल से फरार चल रहे वारंटी मोनू उर्फ मनोज (30) पुत्र इंदरजीत, निवासी थाना औरंगाबाद, जिला बुलंदशहर (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया। वारंटी लगातार ठिकाने बदलते हुए पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन रानीपुर पुलिस टीम ने गैर जनपद में दबिश देकर उसे उसके घर से दबोच लिया।
गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इन दोनों सफल कार्रवाइयों ने पुलिस की सक्रियता और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का एक बार फिर प्रमाण दिया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत, उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार, हेडकांस्टेबल गोपीचन्द, प्रदीप अतवाडिया, कांस्टेबल महेंद्र तोमर व कुंवर राणा शामिल रहे।