
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में बढ़ती अवैध गतिविधियों पर लगाम कसते हुए हरिद्वार पुलिस ने बहादराबाद क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों पर जबरदस्त छापेमारी की। पुलिस के इस एक्शन से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में दस्तावेजों की गहन जांच की गई, जिसमें अनियमितताएं पाए जाने पर दो स्पा सेंटरों को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया, जबकि एक अन्य स्पा सेंटर का 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया।
—————————————
स्पा संचालकों को सख्त चेतावनी, नियम तोड़े तो होगी कड़ी कार्रवाई…..इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व ज्वालापुर सीओ अविनाश वर्मा ने किया। उनके साथ थाना अध्यक्ष बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़, शांतरशाह चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस टीम ने सभी स्पा संचालकों को साफ चेतावनी दी है कि यदि वे नियमों के विरुद्ध अपने प्रतिष्ठान चलाते पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————————————
पुलिस की लगातार कार्रवाई से मचा हड़कंप….हरिद्वार पुलिस पिछले कुछ समय से शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई कर रही है। इससे पहले भी कई स्पा सेंटरों पर शिकंजा कसा गया था, जिन पर अनियमित संचालन के आरोप लगे थे। ताजा छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
—————————————
पुलिस का सख्त संदेश – अवैध गतिविधियों की कोई जगह नहीं….हरिद्वार पुलिस ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारी भी यह संकेत दे चुके हैं कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।