
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को पथरी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने दिनारपुर, ऐथल और आसपास के जंगलों में दबिश देकर वहां चल रही शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया और मौके पर ही करीब 10,000 लीटर लाहन नष्ट कर दिया।
अभियान के दौरान पुलिस ने अत्याधुनिक तरीके अपनाते हुए ड्रोन कैमरों से पूरे इलाके की निगरानी की। इससे टीम को शराब माफियाओं के छिपे अड्डों की सटीक जानकारी मिली,
जिसके आधार पर जंगलों में छिपी अवैध भट्टियों को निशाना बनाकर उन्हें नष्ट किया गया।
————————————–
टीम ने जंगल में घुसकर लाहन बहाया नालों में….पुलिस टीम में उप निरीक्षक रोहित कुमार, अजय कुमार, कांस्टेबल नारायण सिंह, राकेश नेगी, सुशील कुमार, मुकेश चौहान, ब्रह्मदत्त जोशी और चालक कांस्टेबल पंकज शामिल रहे।
टीम ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल में घुसकर अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसा।
————————————–
ड्रोन कैमरों से सटीक निशाना, तकनीक बनी हथियार….हरिद्वार पुलिस की ओर से अवैध शराब के खिलाफ शुरू की गई ड्रोन निगरानी तकनीक लगातार कारगर साबित हो रही है। जंगलों जैसे दुर्गम इलाकों में जहां सामान्य पेट्रोलिंग संभव नहीं, वहां ड्रोन की मदद से वास्तविक स्थिति जानी जा रही है।
————————————–
एसएसपी बोले– जारी रहेगा अभियान, किसी को नहीं बख्शा जाएगा…..एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि अवैध कच्ची शराब के खिलाफ यह अभियान और सख्ती से जारी रहेगा। जनपद को कच्ची शराब से मुक्त करना प्राथमिकता में शामिल है। पथरी पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है।
————————————–
जनता से अपील– सूचना दें, सहयोग करें….पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब बनाने या बेचने की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।