हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस की फुर्ती: घंटे भर में गुम हुए सोने के आभूषण बरामद..

पुलिस की मुस्तैदी से बुजुर्ग महिला को मिली राहत, सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता से एक बुजुर्ग महिला के कीमती आभूषण मात्र एक घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिए गए। घटना हरिद्वार के दीनदयाल पार्किंग की है, जहां लखनऊ से आई एक 65 वर्षीय महिला के सोने की चेन और अंगूठियां गुम हो गई थीं। पुलिस ने न केवल तेजी से जांच की, बल्कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पूरे आभूषण खोजकर महिला को लौटा दिए। महिला ने शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया और हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की।

फाइल फोटो: पुलिस कंट्रोल रूम

दरअसल डायल 112 पर सूचना मिली कि स्नेह लता (पत्नी उमेश कुमार, निवासी लखनऊ) का एक छोटा पर्स जिसमें उनकी दो तोले की सोने की चेन और दो सोने की अंगूठियां थीं, दीनदयाल पार्किंग के अंदर कहीं खो गया है। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली की रोड़ी बेलवाला चौकी के चेतक कर्मचारी कांस्टेबल कमल मेहरा और कांस्टेबल राकेश मौके पर पहुंचे और तुरंत जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिसकर्मियों ने तत्काल पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और जांच पड़ताल शुरू की। सूझबूझ और तेजी से की गई कार्रवाई के चलते पुलिस को महज एक घंटे में गुम हुए आभूषणों का सुराग मिल गया। तत्पश्चात, महिला के सभी आभूषण बरामद कर उन्हें और उनके परिजनों को सौंप दिए गए।अपनी खोई हुई सोने की चेन और अंगूठियां पाकर महिला भावुक हो गईं और हरिद्वार पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। परिजनों ने भी पुलिस की तत्परता और कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की। हरिद्वार पुलिस द्वारा दिखाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!