
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शिवालिकनगर में बीएचईएल रिटायर्ड कर्मचारी और प्रॉपर्टी डीलर के घर दिनदहाड़े लूट का मास्टरमाइंड हरिद्वार का ही एक प्रॉपर्टी डीलर निकला। उसने रंजिश में कुछ बदमाशों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिलाया था। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में रानीपुर पुलिस और एसओजी हरिद्वार की टीम ने मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया। उनके कब्जे से तीन लाख रुपये नकद, लूटी गई ज्वेलरी और हथियार बरामद किए हैं।
—————————————-
प्रॉपर्टी डीलर निकला मास्टरमाइंड……गिरफ्तार मास्टरमाइंड अजीत (50), निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी, खुद प्रॉपर्टी डीलर है। अजीत ने पूछताछ में बताया कि वह कर्ज में डूबा था और बेटी की शादी तय होने के चलते पैसों की सख्त जरूरत थी।
चार साल पहले उसने गुलवीर चौधरी (रिटायर्ड बीएचईएल कर्मचारी) से 67 लाख रुपये की प्रॉपर्टी डील की थी और 10 लाख रुपये एडवांस दिए थे। तय समय में बाकी रकम न दे पाने पर गुलवीर चौधरी ने जमीन वापस ले ली, लेकिन 10 लाख रुपये भी नहीं लौटाए। इसी नाराजगी में अजीत ने वारदात की साजिश रची।
—————————————-
पुराने अपराधी को बनाया साथी….
अजीत की पहचान शातिर अपराधी सोमपाल उर्फ छोटू (निवासी मुजफ्फरनगर) से थी, जिस पर हत्या, लूट और गैंगस्टर समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। अजीत ने सोमपाल को प्लान बताया और उसने अपने साथियों नरेश (हापुड़) और विवेक (बागपत) को शामिल कर लिया। चारों ने मिलकर शिवालिक नगर में गुलवीर चौधरी के घर को टारगेट किया।
—————————————-
1000 सीसीटीवी खंगाले, 100 संदिग्धों से पूछताछ……26 अगस्त को हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे थे। तत्काल कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस और सीआईयू ने करीब 1000 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 100 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की। मुखबिर की सूचना पर 31 अगस्त की सुबह पुलिस ने सुमननगर रोड पर छापा मारकर अजीत को दबोचा। उसके बाद तीनों साथी भी पल्सर बाइक समेत पकड़ लिए गए।
—————————————-
बरामदगी…..
एक सोने की चेन
एक डायमंड रिंग
3 लाख रुपये नकद
दो तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, छह कारतूस
एक चाकू
पल्सर मोटरसाइकिल
पिट्ठू बैग
—————————————-
गिरफ्तार आरोपी….1:- अजीत पुत्र भंवर सिंह, निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी, हरिद्वार
2:- सोमपाल उर्फ छोटू पुत्र जसवीर सिंह, निवासी साल्हाखेड़ी, मुजफ्फरनगर
3:- नरेश पुत्र बीर सिंह, निवासी सिकंदरपुर ककौड़ी, हापुड़
4:- विवेक पुत्र मनोज कुमार, निवासी नागल, बागपत
—————————————-
सोमपाल का आपराधिक इतिहास….
2004 में रुड़की कोतवाली में बाइक लूट
2006-07 में मुजफ्फरनगर में हत्या
2012 में सीकर (राजस्थान) में हत्या
शामली, पानीपत, अजमेर समेत कई जिलों में लूट व गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज
—————————————-
टीम को मिली सराहना…..एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को बधाई दी। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट और उनकी टीम ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई।: