
पंच👊नामा
रुड़की: तीसरी मंजिल से गिरकर हुई युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आया है, जिस युवक को देहरादून निवासी इकबाल बताया जा रहा था दरअसल उसकी पहचान इमरान पुत्र मुनफैत उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम संगीपुर लक्सर के रूप में हुई है। मृतक के परिजन रुड़की गंगनहर कोतवाली पहुँचे है और हत्या का आरोप लगा रहे है। परिजनों ने पुलिस को नामजद तहरीर भी सौंपी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।
दरअसल आज सुबह रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गनेशपुर में एक युवक का शव खून से लतपथ पड़ा मिला था, शुरुआत में बताया गया था कि मृतक युवक प्रॉपर्टी डीलर है और देहरादून के सेलाकुई का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था और जांच में जुट गई थी। इस मामले ने नया मोड़ तब आया जब कुछ लोग रुड़की गंगनहर कोतवाली पहुँचे और मृतक की शिनाख्त इमरान पुत्र मुनफैत उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम संगीपुर लक्सर के रूप करते हुए हत्या का आरोप लगाया, मृतक के भाई एनुल पुत्र मुनफैत ने रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई इमरान को दो दिन पहले अशोक वर्मा उर्फ मंत्री, उमा कांत, शिवकुमार सैनी व बिजेंद्र उर्फ बिट्टू निवासीगण शेरपुर रुड़की, रामपुर चुंगी से अपने साथ ले गए थे, आज उन्हें इमरान की मौत की खबर लगी है, तहरीर में नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इंस्पेक्टर ऐश्वर्या पाल ने बताया कि मृतक के भाई की ओर से तहरीर मिली है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।