राजनीतिहरिद्वार

रानीपुर और भगवानपुर विधानसभा में चुनाव कार्यालय का हरीश रावत ने किया उद्धघाटन..

किसानों, युवा और महिलाओं से मोदी सरकार ने किया छल, सभी दावे हवाहवाई: रावत..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ रविवार को सुबह बजे शहीद ललित चौक, चुडियाला रोड भगवानपुर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन और कार्यकर्ताओं से भेंट की। लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आज भगवानपुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया।

फाइल फोटो

इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे। उन्होंने कहा था तक किसानों की आय को दुगना किया जाएगा। कहा कि किसानों की आए दुगना करने के बजाय किसानों पर कई गुना टैक्स बढ़ा दिया गया, खाद्य सामग्री पर दी जाने वाली सब्सिडी को घटा दिया गया। वहीं किसानों के भारी आंदोलन के बावजूद एमएसपी आज तक लागू नहीं किया गया। जिसे लेकर किसान आज भी दिल्ली में आंदोलनरत हैं। इसी प्रकार मोदी सरकार ने युवाओं के साथ जो धोखा किया है उसका जवाब युवा वर्ग इस लोकसभा चुनाव में अवश्य देगा। युवाओं को रोजगार से वंचित कर दिया गया। सार्वजनिक उपक्रमों को या तो बेच दिया गया या बेचा जा रहा है। युवा दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

फाइल फोटो

महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले यह भूल गए कि वास्तव में महिला सशक्तिकरण का बिल कांग्रेस के शासन में ही आया था और महिलाओं को कांग्रेस ने ताकत दी थी। जबकि भाजपा शासन में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं है। बल्कि दोषियों को लगातार बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

फाइल फोटो

इसके अलावा रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के बहादराबाद में भी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन व कार्यकर्ताओं से भेंट कर, रावली महदूद, रोशनाबाद व हेतमपुर, अन्नेकी, औरंगाबाद आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया। वहीं शिवालिक नगर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार का आवाहन किया। इस दौरान उनके साथ महेश प्रताप राणा, राजवीर चौहान, ओपी चौहान, तेलूराम, मनीष कर्णवाल, अशोक उपाध्याय, बीएस तेजियान, रामयश सिंह, विधायक ममता राकेश सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!