पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आदि से मनमुटाव को लेकर दिल्ली में हाइकमान की ओर से बुलाई गई बैठक से पूर्व सीएम हरीश रावत ढोल बजाते हुए काफिले के साथ हरिद्वार पहुंचे। यहां कदम-कदम पर गर्मजोशी से कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका स्वागत किया। खास बात यह रही कि कार के ऊपर रावत खुद अपने हाथ से ढोल बजाते नजर आए।
दिल्ली में हुई बैठक में हाइकमान ने साफ कर दिया है कि पूर्व सीएम हरीश रावत ही उत्तराखंड में कांग्रेस का चुनावी चेहरा होंगे। इससे उत्तराखंड में जहां हरीश रावत गुट का कद और बढ़ गया है, वहीं प्रीतम गुट को मुंह की खानी पड़ी है। यही वजह है कि हरीश रावत पूरे जोश खरोश के साथ काफिला लेकर दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे। यहां जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सिंहद्वार चौक पर रानीपुर सीट से दावेदार राजबीर सिंह चौहान, ज्वालापुर में हरिद्वार ग्रामीण सीट से दावेदार सुहेल कुरैशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत का स्वागत किया।
हरिद्वार पहुंचने पर पूर्व पालिकाध्यक्ष और हरिद्वार सीट से टिकट के मुख्य दावेदार सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद रावत उत्तरी हरिद्वार के थानाराम आश्रम पहुंचे और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए चुनाव के लिए जी जान से जुट जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल, तीर्थपाल रवि, गुलबहार खान, आकाश भाटी, रविश भटीजा, संजय वर्मा, निकुंज पालीवाल आदि मौजूद रहे।