हरीश रावत आज हरिद्वार में, संगठन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक….
– चुनाव से जुड़ी समितियों के अलावा प्रदेश के विधायक रहेंगे मौजूद
– कुछ दिन पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसी होटल में बनाई थी रणनीति
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड चुनाव संचालन समिति के मुखिया व पूर्व सीएम हरीश रावत आज हरिद्वार पहुंच रहे हैं। वह दोपहर तीन बजे हरिद्वार-देहरादून सीमा पर एक होटल में प्रदेश में संगठन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक लेने जा रहे हैं। जिसमें चुनाव से जुड़ी समितियों के अलावा सभी विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक का एजेंडा अभी तक गोपनीय रखा गया है। लेकिन यह तय है कि इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि हाल के दिनों में कई नेताओं में जिस तरह तल्खी निकल कर सामने आई है, चुनाव से पहले इस बैठक में उसे भरने का काम किया जाएगा। कांग्रेस के एक विधायक व कुछ नेताओं के भाजपा में जाने के बाद “पलटवार को लेकर भी कोई बहुत बड़ा फैसला लिया जाएगा। ख़ास बात यह है कि यह बैठक उसी गॉडविन होटल में होने जा रही है, जिसमें पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन और सीएम के साथ मिलकर रणनीति बनाई थी। माना जा रहा है कि परिवर्तन यात्रा से पहले इसी जगह से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी चुनाव का बिगुल फूंकने जा रहे हैं।
हरिद्वार में शनिवार को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसमें प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजों एक साथ हरिद्वार में जुटेंगे और चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश फूंकेंगे।
इस यात्रा से ठीक एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव संचालन समिति के प्रभारी हरीश रावत भी अपने टीम के साथ एक बेहद महत्वपूर्ण बैठक हरिद्वार के गॉडविन होटल में करने जा रहे हैं। इस बैठक का एजेंडा अभी तक गोपनीय रखा गया है, इससे पता चलता है कि बैठक कितनी महत्वपूर्ण होगी।