राम मंदिर दर्शन को आज अयोध्या जाएंगे हरीश रावत, वापस आकर करेंगे गंगा आरती…
दिल्ली-यूपी के दौरे पर निकले पूर्व सीएम हरीश रावत
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। वह दिल्ली से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। इधर हरिद्वार में कांग्रेस का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जिसमें हरीश रावत के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। राम मंदिर दर्शन के बाद वह लखनऊ में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद 13 मार्च को उत्तराखंड लौटकर हरिद्वार में गंगा दर्शन व आरती करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर खुद ये जानकारी शेयर करते हुए बताया कि मैं 10 और 11 मार्च, 2024 को #अयोध्या और लखनऊ में रहूंगा और भगवान राजा राम चंद्र जी के दर्शन करूंगा। 13 मार्च को मां गंगा जी के दर्शन व हरिद्वार में होने वाली गंगा आरती में सम्मिलित होऊंगा।