हरिद्वार

आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सुविधाएं बहाल कराने पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने की सीएम धामी की सराहना..

स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण का भव्य स्वागत..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कहा कि आपदा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैदान में उतरकर जिस तरह से सुविधाओं को बहाल कराया, वह सराहनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और विकास नीतियों की भी उन्होंने प्रशंसा की।रविवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण वेद मंदिर आश्रम पहुंचे, जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने उनका फूलों का गुलदस्ता भेंट कर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान हरविंदर कल्याण ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में जनहित को केंद्र में रखकर विकास कार्य हो रहे हैं। उत्तराखंड में आपदा और विषम परिस्थितियों में जनजीवन को पटरी पर लाने में मुख्यमंत्री धामी और सरकारी मशीनरी ने सराहनीय कार्य किया है।स्वामी यतीश्वरानंद ने सीएम धामी के कार्यकाल में लागू समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने और आपदा में त्वरित राहत कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। कार्यक्रम में हरियाणा से समर कल्याण, महेंद्र कैमला, पवन, संजय खैंची, प्रो. बलवंत सिंह, सुरेंद्र कुमार, महेंद्र सरपंच, संजय त्यागी, पवन लंबरदार, नरेंद्र, हरिओम, सुल्तान सिंह दरोगा सहित हरिद्वार से विवेक चौहान, राजीव शर्मा, अमित चौहान, सुशील राठी, आदेश सैनी, बालम सिंह नेगी, धर्मेंद्र प्रधान, बृजमोहन पोखरियाल, सतविंदर सिंह, शुभम सैनी, विक्रम भुल्लर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!