
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शनिवार को रोडवेज बस अड्डे पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब हरियाणा से फरार चल रहा एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए गोलीबारी करने लगा। इस दौरान गोली लगने से हरियाणा पुलिस का एक दारोगा घायल हो गया। घायल दारोगा को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। इधर, बदमाश के फरार होने के बाद हरिद्वार पुलिस ने पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के जींद जिले से पुलिस की एक टीम फरार बदमाश का पीछा करते हुए शनिवार को हरिद्वार पहुंची। टीम ने जैसे ही रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाश को घेरा, उसने अचानक पिस्तौल निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान दारोगा सुरेंद्र प्रकाश के हाथ की कोहनी में गोली लग गई और वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। घायलावस्था में उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरार बदमाश हरियाणा के एक पुलिस अधीक्षक को फोन पर धमकी देने के मामले में वांछित चल रहा था। तभी से हरियाणा पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि बदमाश लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर है और कई बार पीछा छुड़ाकर भाग चुका है।
घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे बस अड्डे व आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस बदमाश की तलाश में चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग की जा रही है।