अपराधउत्तराखंडदेहरादून

हरियाणा के वकील ने मामूली बात पर चलाई गोली, पुलिस ने दोस्तों सहित गिरफ्तार कर निकाली हेकड़ी..

अपने साले की प्री वेडिंग शूट पर आया था वकील, गुंडागर्दी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने बैंक में जमा कराए एक करोड़ तीन लाख रुपए के 2000 के नोट..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: लाइसेंसी रिवाल्वर के दम पर गुंडागर्दी दिखाते हुए मामूली बात पर गोली चलाना फरीदाबाद हरियाणा के एक वकील को भारी पड़ गया।

फाइल फोटो: अजय सिंह (एसएसपी देहरादून)

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर गुंडा तत्वों की नाक में नकेल डालने में जुटी पुलिस ने आरोपी वकील और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर उनकी सारी हेकड़ी निकाल दी। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ 2000 के नोट चलन से बाहर होने की डेट लाइन को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर देहरादून पुलिस ने अलग-अलग थाना कोतवाली के माल मुकदमों में शामिल 1.80 करोड रुपए के नोट बैंक में जमा कराए हैं। कप्तान की सजगता से पुलिस में एक बड़ी रकम को शून्य होने से बचा लिया।
—————————————-
“युवक के पैर में लगी गोली….

फाइल फोटो

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात 02ः00 बजे थाना कोतवाली को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि त्यागी रोड पर कुछ लोगो के बीच हुए विवाद में फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है।

फाइल फोटो

थाना कोतवाली से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और जानकारी जुटा तो पता चला कि आकाश नाम का एक युवक अपने भाई शिवम व दोस्त के साथ अपनी मोटर साइकिल से रेलवे स्टेशन से त्यागी रोड की ओर जा रहा था।

फाइल फोटो

तभी कमल होटल के पास कार सवार तीन व्यक्तियों ने उन्हें रूकने का इशारा करते हुए उनके किसी रेस्टोरेंट के सम्बन्ध में जानकारी मांगी। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनो पक्षों के मध्य विवाद हो गया। कार सवार तीन व्यक्तियो में से एक व्यक्ति ने अपनी रिवाल्वर निकालकर आकाश व उसके साथियों पर फायर कर दिया।

फाइल फोटो

जिसमें आकाश के भाई शिवम के पैर पर गोली लग गयी। उसे दून अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने रात में ही आकाश की ओर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।
—————————————-
“35 सीसीटीवी कैमरों से मिली सफलता……

फाइल फोटो

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित की गई और घटनास्थल के आस-पास के लगभग 35 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। घटना में होंडा एस क्रास कार नम्बर एचआर-78-बी-9700 का पता चला।

फाइल फोटो

जिस पर पुलिस टीम ने कार की तलाश में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी 01: रजत जयसवाल, 02: चिराग कुमार 03: देवेन्द्र सिंह  को रेलवे स्टेशन के निकट एक बारात घर के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में रिवाल्वर 01 जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद हुए।
—————————————-
“रेस्टोरेंट का पता पूछने पर हुआ झगड़ा….

फाइल फोटो

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि त्यागी रोड में कुछ युवकों से उनका रेस्ट्रोरेंट का पता पूछने पर विवाद हो गया था। जिस पर रजत जयसवाल ने आवेश में आकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर झोंक दिया। पता चला कि आरोपी रजत जयसवाल फरीदाबाद कोर्ट में वकील है, जिसका सहस्त्रधारा रोड में भी एक फ्लैट है। वह अपने साले की शादी के प्री-वैडिंग शूट के लिये देहरादून आया था।
—————————————
गिरफ्तार आरोपी……
1- रजत जयसवाल पुत्र उपकार सिंह जायसवाल निवासी मकान नंबर 7/8 फ्रूट गार्डन, फरीदाबाद, हरियाणा, उम्र 31 वर्ष
02= चिराग कुमार स्वर्गीय श्री संजीव कुमार निवासी 5/14, NITS, फरीदाबाद हरियाणा, उम्र- 29 वर्ष
03= देवेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय राधा रमन सिंह निवासी मकान नंबर 471 गली नंबर 4 महेंद्र नगर थाना गांधी पार्क, अलीगढ उत्तर प्रदेश हाल निवासी फरीदाबाद, हरियाणा उम्र 42 वर्ष।
—————————————
01= राकेश कुमार गोसाई प्रभारी निरीक्षक
02= प्रदीप सिंह रावत वरिष्ठ उप निरीक्षक
03= उ0नि0 प्रवीण पुंडीर चौकी इंचार्ज लक्खीबाग
04= उ0नि0 आशीष रावत चौकी इंचार्ज धारा
05= उ0नि0 अनिल कुमार
06= उ0नि0 मोहन नेगी
07= कानि0 लोकेंद्र उनियाल, कानि0 धीरेंद्र पतियाल, कानि0 प्रदीप रावत, कानि0 राजेश कुंवर
————————————–
“पुलिस ने बैंकों में बदलवाए दो हजार के नोट…..

फाइल फोटो

देहरादून: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने 2000/- ₹ के करेंसी नोटों को बंद करते हुए पुराने करेंसी नोटों को 30 सितंबर तक बदलने की समय सीमा निर्धारित की गयी थी। जिसके दृष्टिगत जनपद के सभी थानों में माल मुक़दमाती से सम्बन्धित 2000/- ₹ के करेंसी नोटों को तत्काल विधि अनुसार बैंक में जमा करने के निर्देश दिए गए थे।

फाइल फोटो

कुल एक करोड तीन लाख अठ्ठासी हजार रूपये की धनराशि को निर्धारित समयावधि के भीतर पुलिस ने बैंको से बदलवाया/जमा किया गया है। बताया कि वर्तमान में कोई 2000₹ की करेंसी जनपद में माल मुकदमाती शेष नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!