अपराधउत्तराखंड

नेपाल से चरस तस्करी का भंडाफोड़, साढ़े छह लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार..

सीएम धामी के महत्वकांक्षी "ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत चंपावत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए चंपावत पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।

फोटो: पुलिस कप्तान अजय गणपति कुंभार

पुलिस कप्तान अजय गणपति कुंभार के निर्देश पर चंपावत पुलिस नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है, जिसके परिणामस्वरूप नशे के धंधेबाजों को आए दिन सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है।

फाइल फोटो

इसी कड़ी में चंपावत पुलिस ने पड़ोसी देश नेपाल से चरस तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए साढ़े छह लाख के चरण के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर बनबसा थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को साढ़े छह किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया।

फाइल फोटो

पुलिस कप्तान अजय गणपति कुंभार ने बताया मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए जनपद-भर में अभियान चलाया जा रहा है। पिछले कुछ समय से बनबसा क्षेत्र में चरस तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिसको लेकर थानाअध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। पुलिस टीम व एसएसबी बनबसा की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान शारदा नदी के तटबंध के पास से दो नशा तस्कर पूरन बूढ़ा पुत्र भवी बूढ़ा व रविन्द्र बूढ़ा पुत्र फीट्टू बूढ़ा निवासीगण लेकगाउ जिला बंजाग कंचनपुर शुक्लाफांटा थाना चैनपुर नेपाल को साढ़े छह किलो चरस के धरदबोचा। तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इस सफलता पर पुलिस टीम को 5 हजार के इनाम की घोषणा भी की गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण, शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पाण्डेय, हेडकॉस्टेबल जगवीर सिंह व SSB टीम शामिल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!