फुरकान समर्थकों में हैट्रिक का जश्न शुरू, रवि और ममता की जीत भी पक्की..

पंच👊नामा-हरिद्वार: मतगणना अब निर्णायक मोड़ में पहुंच चुकी है और जिले में भाजपा-कांग्रेस-बसपा की स्थिति लगभग साफ हो गई है। अभी तक के रुझानों में जिले में कांग्रेस बढ़त लेती नजर आ रही है। 2017 के चुनाव में कांग्रेस केवल 3 सीटों पर सिमटने वाली कांग्रेस अभी तक 7 सीट जीत रही है। पिरान कलियर से फुरकान अहमद जीत की हैट्रिक लगाने में लगभग सफल हो गए हैं। उनके खेमे में जश्न भी शुरू हो गया है। भगवानपुर सीट पर ममता राकेश, झबरेड़ा सीट पर वीरेंद्र जत्ती, रुड़की से यशपाल राणा और ज्वालापुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रवि बहादुर मजबूत लीड लेकर जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। मतों का अंतर देखें तो यहां सिर्फ जीत की घोषणा होनी बाकी है। हरिद्वार ग्रामीण सीट पहले ही अनुपमा रावत जीत चुकी हैं। इस हिसाब से हरिद्वार ग्रामीण, ज्वालापुर, झबरेड़ा, भगवानपुर, रुड़की और पिरान कलियर सीटों को मिलाकर कुल 6 सीटें अभी तक कांग्रेस की झोली में जा रही हैं। मंगलौर और रानीपुर सीट पर भी अभी भी उलटफेर की संभावना कायम है। हरिद्वार सीट पर आठ राउंड मतगणना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सतपाल ब्रहमचारी से 3477 मतों से आगे चल रहे है, पर कांग्रेस को अभी भी करिश्मा होने की उम्मीद है।