
पंच👊नामा
रुड़की: झबरेडा थाना क्षेत्र के सुसाडी खुर्द गाँव में बोरिंग लगाने को लेकर हुए विवाद के चलते कलयुगी भाई ने अपने सगे भाई की गंडासे से निर्मम हत्या कर दी थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सधे नेतृत्व में पुलिस टीम ने चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर हत्यारोपी को देवबंद रोड से दबोच लिया, साथ ही हत्या में इस्तेमाल गंडासा और आरोपी की खून से सनी शर्ट व लोवर भी बरामद कर ली गई है।घटना बीते दिन की है, जब झबरेडा क्षेत्र के सुसाडी खुर्द गाँव में खेत में बोरिंग लगाने को लेकर दो भाइयों के बीच कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि बाबूराम ने गुस्से में आकर गंडासे से अपने छोटे भाई अंकित पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने घटना का संज्ञान लेते हुए मंगलौर सीओ विवेक कुमार को आवश्यक दिशानिर्देश दिए, जिसपर झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने नेतृत्व में पुलिस तीनों का गठन किया गया। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिशें देकर आरोपी को देवबंद रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल गंडासा और खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि ठोस पैरवी कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
—————————————
नाम पता आरोपित….
बाबूराम पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम सुसाडी कंला थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार
—————————————
पुलिस टीम…..
1- विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी मंगलौर
2- अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष झबरेडा
3- उपनिरीक्षक शैलेन्द्र ममंगाई
4- हे०का० विकास
5- कां. बलदेव
6- कां. रणवीर सिंह