हरिद्वार

स्नान पर्व पर खुद संभाली कमान, पहली परीक्षा में पास हुए कप्तान..

चार्ज लेने के बाद पहले स्नान पर्व पर सड़क पर उतरे एसएसपी अजय सिंह, भीड़ में बदहवास हुई महिला की अधीनस्थों के साथ मिलकर की मदद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चार दिन पहले चार्ज संभालने के बाद मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व की पहली चुनौती को पार करने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह खुद सड़क पर उतरे। इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे भी उनके साथ मौजूद रहे। श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए एसएसपी और जिलाधिकारी ने पैदल घूम कर जायजा लिया और व्यवस्थाओं को धरातल पर उतारा। इस दौरान भीड़ में बदहवास हुई एक महिला की मदद भी की। एसएसपी के खुद कमान संभालने का असर यह रहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर हर सालों से ज्यादा भीड़ उमड़ने के बावजूद ना तो जाम लगा और ना ही श्रद्धालुओं को ज्यादा दूर पैदल चलना पड़ा। इस लिहाज से एसएसपी अजय सिंह अपनी पहली परीक्षा में पास रहे। स्नान पर्व पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह मंगलवार सुबह शहर कोतवाली पहुंचे और यहां से पैदल अपर रोड होते हुए हरकी पैड़ी तक व्यवस्था का जायजा लिया। कई जगह भीड़ इकट्ठा होने पर उन्होंने रुककर अधीनस्थों की मदद से व्यवस्था बनवाई। इस दौरान भीड़ में सड़क पर बदहवास बैठी एक वृद्ध महिला पर एसएसपी की नजर पड़ी। उन्होंने पास जाकर जानकारी ली तो पता चला कि सांस फूलने के कारण महिला बदहवास हुई। एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल सीओ सिटी मनोज ठाकुर, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान आदि की मदद से महिला को नजदीक स्थित पुरोहित लॉज में बैठाया और पानी पिलाया। महिला ने पुलिस को धन्यवाद कहा। इसके बाद एसएसपी हरकी पैड़ी से होते हुए सीसीआर पहुंचे और कैमरों से व्यवस्थाओं पर नजर रखते हुए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही हाईवे का मुआयना किया। जिससे व्यवस्था सुचारू बनी रहे। कुल मिलाकर स्नान पर 16 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने के बावजूद सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रही और एसएसपी अजय सिंह अपनी पहली परीक्षा में फुल मार्क्स से पास हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!