
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: फैक्ट्री कर्मचारियों के चार मोबाइल फोन चोरी करने के बाद उनसे ही मोबाइल लौटाने का सौदा कर रहे एक शातिर दिमाग चोर को पीड़ितों ने धर लिया। जमकर कुटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

मामला सिडकुल थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने चारों मोबाइल फोन बरामद कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं, पथरी क्षेत्र के फेरूपुर में डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती एक महिला के घर में घुसकर चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।इसी तरह कनखल के जगजीतपुर में लोक सेवा आयोग में तैनात एक अधिकारी के घर से दिनदहाड़े पांच लाख रुपए की नगदी चोरी कर ली गई। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
—————————————-
“फिरौती के अंदाज में कर रहे थे डील…….

सिडकुल क्षेत्र के गांव रावली महदूद में किराये के मकान में रहने वाले शनि कुमार, उसके भाई विशाल कुमार, दोस्त सुमित और साकेत के मोबाइल फोन कमरे से से चोरी हो गए थे। नींद खुलने पर उन्हें चोरी का पता चला था। इस बीच एक युवक ने उनसे संपर्क किया और बताया कि उसी ने मोबाइल फोन चोरी किए हैं।

उन्हें मोबाइल लौटाने की एवज में एक मोबाइल फोन के हिसाब से 20 हजार रूपये मांगे। युवकों ने हामी भर दी। सौदा तय होने पर आरोपी उन्हें मोबाइल फोन लौटाने आ गया। चारों पीड़ितों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और धुनाई के बाद सीधे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया।

सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपित पुष्पेंद्र कुमार निवासी मुजफ्फरनगर के कब्जे से चोरी किए गए चारों मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
—————————————-
“चोरों ने डेंगू पीड़ित महिला को भी नहीं बख्शा….

हरिद्वार: पथरी क्षेत्र में डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती महिला के घर से चोरों ने लाखों रुपए के जेवर-नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता पारुल चौहान की ननद सरिता चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घर से लख रुपए के सोने चांदी के जेवर और नकदी चोरी हुई है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
—————————————
“अधिकारी ने रिश्तेदार के बताए पैसे……कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में लोक सेवा आयोग में क्षेत्र अधिकारी के तौर पर तैनात विपिन कुमार का घर है। विपिन कुमार रोजाना की तरह ड्यूटी पर गए थे। शाम के समय वापस लौटे तो दरवाजे की जाली टूटी मिली और अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। घर से पांच लाख रुपए की नगदी गायब मिली। विपिन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह नकदी उनकी एक रिश्तेदार की है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।