धर्म-कर्महरिद्वार

मेडिकल कैंप में रोजाना फ्री चेकअप करा रहे लोग, तीन दिन और बाकी, आप भी उठाएं लाभ..

रमजान के मुकद्दस महीने में मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी क्लीनिक की शानदार व नेक पहल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रमजान के मुकद्दस महीने में “मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी क्लीनिक ज्वालापुर” की ओर से बीते सात अप्रैल से चलाए जा रहे मेडिकल कैंप में रोजाना बड़ी तादाद में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग फ्री चेकअप कराते हुए शिविर का लाभ उठा रहे हैं। खास तौर पर “ब्लड प्रेशर, शुगर, दिल, किडनी और लीवर के हर वर्ग के मरीज़ कैंप में पहुंच कर मुुुफ्त चेकअप करा रहे हैं। “खिदमत ए ख़ल्क़” यानी जनसेवा के तौर पर लगाए गए इस शिविर में अब 3 दिन का वक्त और बाकी है। ईद से पहले आप भी कैंप में पहुंचकर फायदा उठा सकते हैं।दुर्गा चौक निकट पंजाबी धर्मशाला ज्वालापुर स्थित मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी क्लीनिक के संचालक डॉ एच. रहमान और डॉ. एस. हफ़ीज़ की ओर से रमजान के मुकद्दस महीने में फ्री मेडिकल कैंप की नेक और शानदार पहल की गई है। जिसमें रोजाना सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 और शाम को 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक मुफ्त चेकअप किया जा रहा है। शुगर, बीपी और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एच रहमान ने बताया कि शिविर में ओपीडी परामर्श शुगर को ब्लड प्रेशर की जांच निशुल्क की जा रही है। साथ ही लिपिड प्रोफाइल (कोलेस्ट्रॉल) की जांच और हिमोग्लोबिन (एनीमिया खून की कमी) की जांच भी निशुल्क कर रहे हैं। बताया कि शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और दूर-दूर से लोग अपना चेकअप कराने पहुंच रहे हैं। डॉक्टर रहमान ने बताया कि 23 अप्रैल तक कोई भी व्यक्ति अपनी मेडिकल जांच कराते हुए शिविर का लाभ उठा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि कैंप के बाद आमजन की सहूलियत को देखते हुए ओपीडी की फीस महज ₹100 तय की गई।

फाइल फोटो: डॉ एच रहमान

ताकि गरीब और जरूरतमंद लोग भी बा-आसानी अपना इलाज करा सके और सेहतमंद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!