
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: शादी के दौरान हुए झगड़े में कूदना एक दूल्हा को महंगा पड़ गया। शादी के दिन उसे हवालात का मुंह देखना पड़ा। पुलिस ने दूल्हा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र में उत्तरी हरिद्वार का है।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की रात खड़खड़ी क्षेत्र में शादी थी। हिल बाईपास निवासी प्रिंस यादव की बारात भीमगोड़ा आई थी। उसी दौरान दूल्हा व दुल्हन पक्ष के युवकों में झगड़ा हो गया। गाली-गलौच होने पर मारपीट भी हुई। उस दौरान तो शादी में आए मेहमानों और जिम्मेदार व्यक्तियों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। बारात वापस भी लौट गई। लेकिन तनातनी के चलते गुरुवार को दोनों पक्ष एक दूसरे पर आस्तीन चढ़ाए घूमते रहे। दोनों पक्ष फिर भिड़ गए। बताया जा रहा है दूल्हा भी बीच में कूद पड़ा।

सूचना पर खड़खड़ी चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विपिन यादव व हर्ष गोस्वामी सहित दूल्हा प्रिंस को भी पकड़कर कोतवाली ले आई। एसएसआई अनिल चौहान ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया गया है। शुक्रवार की सुबह शांतिभंग में चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।