
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: महाविद्यालय के छात्रावास में रहने वाले 11वीं के छात्र के साथ मुख्य सरंक्षक यानि हैड वार्डन ने शर्मनाक हरकत कर दी। आरोप है कि मुख्य सरंक्षक ने छात्र से पहले पैर दबवाए और फिर उसे खुद के साथ आपत्तिजनक व शर्मनाक हरकत के लिए मजबूर किया। विरोध करने पर धमकी दी गई। मामला कनखल क्षेत्र का है। पुलिस में सुनवाई न होने पर छात्र के परिवार ने अब पुलिस कप्तान से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा गौतमबुद्धनगर निवासी एक व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर बताया कि उनका बेटा कनखल क्षेत्र में एक महाविद्यालय में 11वीं का छात्र है। महाविद्यालय के छात्रावास में कक्षा छह से 12वीं तक के लगभग 100 छात्र रहते हैं। आरोप है कि छात्रावास के मुख्य सरंक्षक ने बीते 26 जनवरी की रात उनके बेटे को अपने कमरे में बुलाया और पैर दबाने को कहा। आरोप है कि मुख्य सरंक्षक ने छात्र से जबरन अपने साथ गलत हरकत कराई। किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी और दूसरे व तीसरे दिन भी ऐसी ही हरकत की। कुछ दिन छात्र शर्म और डर के कारण चुप रहा। फिर एक दिन अपने सहपाठियों को आपबीती बताई। छात्र इकट्ठा होकर प्राचार्य के पास गए। प्राचार्य और प्रबंधन ने आरोपी को फटकार लगाई। तब छात्र ने अपने परिवार को भी घटना की जानकारी दी। छात्र के पिता ने बताया कि कनखल थाने में तीन फरवरी को तहरीर दी गई थी। अभी तक मुकदमा दर्ज न होने पर बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई।