हरिद्वार

गर्मी का कहर, चलती कार में लगी आग, पुलिस ने संभाला मोर्चा, बचाई जान..

हाईवे पर भरी दोपहरी में हुई घटना, मची अफरा-तफरी, कार चालक ने पुलिस को दिया धन्यवाद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: तेज़ रफ़्तार कार में अचानक आग लग गई जिससे अफरा तफरी मच गई, आनन फानन में ड्राइवर ने कार को साइड लगाकर अपने आपको बचाया। बाहर निकलकर सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही तत्काल श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और अग्नि यंत्र से आग पर काबू पाया, गनीमत ये रही कि कार में ड्राइवर के अलावा और कोई मौजूद नही था।हरिद्वार से नजीबाबाद की ओर तेज़ गति से जा रही क्विड कार जैसे ही कांगड़ी स्थित प्रेम भोजनालय के पास पहुँची तो उसमें अचानक आग गई, आनन फानन में ड्राइवर ने कार को साइड लगाकर उसमे से सुरक्षित बाहर निकला और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा मय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँचे जिसके बाद फायर स्टिगविंशर से आग पर काबू पाया गया। ड्राइवर ने पुलिस को बताया एक स्कार्पियो ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी थी जिसका वह तेज़ी से पीछा कर रहा था। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया ड्राइवर अमन कुमार पुत्र रामकृष्ण निवासी ग्राम पुर बालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर कार में अकेला मौजूद था, इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई। भीषण गर्मी और तेज़ स्पीड होने के कारण आग लगना प्रतीत हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!