तेज़ बारिश बहा ले गई सैकड़ो बीघा धान व गन्ने की फसल….
नदी में बाढ़ से जलमग्न हुआ गांव, घरों में घुसा पानी...
पंच👊नामा रिपोर्टर
बढ़ापुर (बिजनौर)
पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने पर खादर क्षेत्र के ग्राम भोगपुर में किसानों की सैकड़ों बीघा धान व गन्ने की फसल जलमग्न हो गयी और कई ग्रामीणों के घरों में नदी का पानी भर गया। गांव की सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई।
क्षेत्र के ग्राम भोगपुर के समीप बहने वाली रामगंगा नदी, सोना नदी व कुरावली नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदियों का जलस्तर बढ़ने पर ग्राम भोगपुर के किसानों की सैकड़ों बीघा धान व गन्ने की फसल जलमग्न हो गयी। पानी से फसलों को भयंकर नुकसान पहुंचा। गांव में कई ग्रामवासियों के घरों में नदी का पानी जा घुसा। पानी के तेज बहाव के चलते ग्राम भोगपुर, मदपुरी, कुआंखेड़ा व हरेवली मार्ग भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया जिससे ग्रामीणों का अन्य कई गांवों सहित हरेवली से संपर्क कटा रहा। रात्रि समय नदी का जलस्तर बढ़ने से घबराये ग्रामीणों ने पूरी रात दहशत में गुजारी।
ग्रामीणों सतनाम सिंह, बूटा सिंह, जोगिंदर सिंह, गुरजीत सिंह, परमीत सिंह, रानों कौर, मंगत सिंह आदि ने बताया कि नदियों का जलस्तर बढ़ने से खेतों में घुसे पानी से ग्रामीणों की सैकड़ों बीघा धान व गन्ने की फसल जलमग्न हो गई और पानी उतर जाने के बाद खेतों में फसलों के ऊपर रेंत फिर गया जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई घरों में पानी घुस आने से घरों में रखा सामान खराब हो गया। प्रधान पुत्र मंगल सिंह ने राजस्व विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और सूचना पर पहुंचे लोनिवि के कर्मचारियों ने कई स्थानों पर मिट्टी के कट्टे लगवाकर क्षतिग्रस्त मार्ग ठीक कराया।