उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश: 6 यात्रियों की मौत, रेस्क्यू जारी..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक, घायलों के समुचित उपचार के निर्देश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: चारधाम यात्रा के बीच उत्तरकाशी ज़िले के गंगनानी क्षेत्र में गुरुवार सुबह तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल है। हेलीकॉप्टर Aerotrans Services Pvt. Ltd. का था और इसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT-OXF बताई जा रही है। उत्तरकाशी की पुलिस कप्तान सरिता डोबाल और उनकी पूरी टीम एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू और राहत को बचाव कार्य में जुटी है।
शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि हेलीकॉप्टर ने सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से उड़ान भरी थी और इसे खरसाली हेलीपैड पर उतरना था, जहां से यात्री यमुनोत्री धाम जाने वाले थे। लेकिन रास्ता भटकने के कारण यह हर्षिल की ओर चला गया और गंगनानी के समीप 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
हादसे की सूचना सुबह करीब 8:50 बजे SDRF को मिली। इसके बाद SDRF की दो टीमें—एक भटवाड़ी से मुख्य आरक्षी नवीन कुमार के नेतृत्व में और दूसरी उजेली से उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में—घटनास्थल पर भेजी गईं।
टीमों ने मौके पर पहुंचकर खाई में उतरकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। हेलीकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह और 6 यात्री शामिल थे। मरने वालों में 4 मुंबई और 2 आंध्रप्रदेश के तीर्थयात्री बताए जा रहे हैं।
एक घायल को SDRF टीम द्वारा खाई से निकालकर अस्पताल भेजा गया है। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक जताया है।
उन्होंने दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता दी जाए और हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तेजी से जारी है।