अपराधहरिद्वार

इधर डीजीपी कर रहे थे हर शिकायत की रिसीविंग का दावा, उधर फरियादी को चक्कर कटा रही थी पुलिस..

साइबर ठगों ने खाते से उड़ाई 1.90 लाख की गाढ़ी कमाई, कोतवाली के चक्कर काटने के बाद पीड़ित ने कप्तान से लगाई गुहार..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस के मुखिया अशोक कुमार दल बल के साथ शनिवार को हरिद्वार जिले के दौरे पर थे।

फोटो: जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद डीजीपी अशोक कुमार..

उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और पुलिस को आमजन की शिकायतों के प्रति संवेदनशील होने की नसीहत दी। इतना ही नहीं डीजीपी अशोक कुमार ने हिदायत दी कि थाने में आने वाली हर शिकायत की रिसीविंग फरियादी को दी जाए।

फोटो: जनसंवाद के दौरान सम्बोधित करते डीजीपी अशोक कुमार..

लेकिन कमाल की बात यह है कि जिस वक्त डीजीपी अशोक कुमार जिले के पुलिसकर्मियों को उनकी जिम्मेदारी का पाठ पढ़ा रहे थे, ठीक उसी वक्त एक पीड़ित गंगनहर कोतवाली में एड़िया रगड़ने के बाद पुलिस कप्तान अजय सिंह से गुहार लगाने को मजबूर था। मामला खून पसीने की गाड़ी कमाई की ठगी का है।

फाइल फोटो

हैरानी की बात यह है कि लगभग हर मीटिंग में पुलिस कप्तान अजय सिंह की ओर से निर्देश दिए जाने के बावजूद पुलिस शिकायतों को लेकर गंभीर नहीं है।
———————————————————-
ना एफआईआर और ना साइबर सेल को भेजी शिकायत…..
सचिन कुमार त्यागी पुत्र महेशचन्द त्यागी निवासी पश्चिमी अंबर तालाब रुड़की ने एसएसपी शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती 30 जनवरी को मोबाइल फोन पर कॉल आई। जिसके बाद क्रेडिट खाते से 75 हजार रुपये निकाल लिए गए। इसकी शिकायत एचडीएफसी बैंक पहुंचे। जहां बैंक प्रबंधक के कहने के बाद टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा दी।

फाइल फोटो

आरोप है कि इसके बाद फिर से दो फरवरी केे एक लाख 90 हजार रुपये की रकम खाते से गायब हो गई। एक मार्च को इसकी शिकायत गंगनहर कोतवाली में की गई। पुलिसकर्मियों ने प्रार्थना पत्र लेकर रख लिया। कोई रिसीविंग नहीं दी, इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज करना तो दूर ना तो रिसीविंग दी गई और ना ही साइबर सेल भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!