हाईटेक हुआ “उत्तराखंड वक्फ बोर्ड, एक क्लिक पर मिलेंगी तमाम जानकारी व सेवाएं..
वक्फ वेबपोर्टल पर घर बैठे कर सकते हैं आवेदन,, प्रदेश भर की वक्फ सम्पत्तियों का ब्यौरा ऑनलाइन..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: प्रदेश की वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और ज्यादा पारदर्शी, सफल और आसान बनाने के लिए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने नई कवायद शुरू की है। वक्फ बोर्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी व सेवा अब आपको घर बैठे मिल सकेगी।
दरअसल, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने ई-आफिस के तहत वक्फ वेबपोर्टल लॉंच किया है। इस पोर्टल पर प्रदेश भर की वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से लेकर बजट और आय-व्यय की पूरी जानकारी न सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध होगी, बल्कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन से लेकर कोई शिकायत भी आनलाइन दर्ज कराई जा सकेगी। इसके लिए चार जनवरी से मुतवल्लियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पिरान कलियर स्थित साबिर पाक दरगाह समेत प्रदेश भर की कई दरगाह, मस्जिद, कब्रिस्तान और वक्फ संपत्तियों का जिम्मा संभालने वाला उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अब हाइटेक हो गया है। कार्यपालक निदेशक डा. अहमद इकबाल के निर्देशन में बोर्ड ने वक्फ वेबपोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल के माध्यम से वक्फ प्रबंधन से सबंधित कार्य जैसे पंजीकरण, वक्फ बजट, आय-व्यय का ब्यौरा, अवैध अतिक्रमण हटाने, अवैध रूप से बेची गई संपत्तियों की वापसी, वक्फ की बकाया वसूली, संपत्ति को लीज पर देने जैसे कार्य आनलाइन कर दिए गए हैं।
वक्फ बोर्ड के “निरीक्षक व नोडल अधिकारी मोहम्मद अली ने बताया कि वक्फ पंजीकरण, बोर्ड अभिलेखों के निरीक्षण व प्रमाणित प्रतिलिपि पाने के लिए आवेदन, मुतवल्ली की नियुक्ति, बोर्ड व औकाफ के वादों का निस्तारण आदि कार्य वेबपोर्टल के माध्यम से संचालित किए जाएंगे। कोई भी व्यक्ति पर पोर्टल के वेब एड्रेस http://ukwms.org/ पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि वेबपोर्टल के माध्यम से बोर्ड के कार्य सुचारू संचालित करने के लिए वक्फ संपत्तियों के मुतवल्ली, कमेटियों के अध्यक्ष, सचिव या कोषाध्यक्ष में किसी एक व्यक्ति को चार जनवरी से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
चार जनवरी को देहरादून में अल्पसंख्यक कल्याण भवन, अधोईवाला भगत सिंह कॉलोनी में देहरादून जिले के मुतवल्ली या कमेटी प्रतिनिधि को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 11 जनवरी को हरिद्वार, 18 जनवरी को उधमसिंहनगर और 25 जनवरी को नैनीताल सहित बाकी जनपदों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
——————-