पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कावड़ मेले के बीच एक हाईप्रोफाइल बाबा की फ्लीट ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवा गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन संवेदनहीनता की हद देखिए, देश दुनिया को “निरोग रहने और राष्ट्र सेवा” का पाठ पढ़ाने वाले हाईप्रोफाइल बाबा का काफिला एक घायल युवक को बेसहारा तड़पता छोड़ आगे बढ़ गया।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल भिजवाया और जहां से उसे गंभीर हालत में जॉलीग्रांट रेफर कर दिया गया। मामला कनखल क्षेत्र के हाईप्रोफाइल बाबा से जुड़ा है और बाबा का इकबाल इतना बुलंद है कि हर कोई चुप्पी साधे हुए हैं। युवक की हालत खतरे में बताई जा रही है।
कावड़ मेले में पैदल यात्रियों के साथ-साथ डाक कावड़ की संख्या भी रोजाना बढ़ती जा रही है। इस बीच गुरुवार को कनखल क्षेत्र में हाईवे पर फ्लाईओवर के पास एक हाईप्रोफाइल बाबा की फ्लीट ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। ऐसी स्थिति में बाबा के करिंदों का फर्ज बनता था कि युवक को कम से कम नजदीक के अस्पताल पहुंचाया जाए।
लेकिन युवक को अस्पताल पहुंचाना तो दूर बाबा के काफिले ने लहूलुहान हालत में पड़े युवक को देखने के लिए रुकने की जहमत भी नहीं उठाई। यह तो भला हो राहगीरों का की उन्होंने समय रहते पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने तुरंत घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल प्रभाव से जॉलीग्रांट रेफर कर दिया।
युवक डोईवाला देहरादून का निवासी बताया जा रहा है। हाईप्रोफाइल बाबा की दिल्ली तक पहुंच होने के चलते फिलहाल ये मामला ठंडा बस्ते में है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने जो देखा और बयान किया, उसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। बाबा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जिस तरह आमजन को बीमारियों से मुक्त करने और राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाते हुए देखे जाते हैं, उसके बाद इस हादसे में बाबा के काफिले की संवेदनहीनता को देखते हुए यह साफ हो गया है कि हाथी के दांत खाने के और हैं और दिखाने के और।