
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून/पौड़ी: डोईवाला निवासी जितेंद्र नेगी के कार में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मौत का जिम्मेदार भाजपा नेता हिमांशु चमोली को ठहराया गया है। वीडियो वायरल होते ही सनसनी फैल गई और पुलिस ने हिमांशु को हिरासत में ले लिया। सोशल मीडिया पर विपक्ष की ओर से यह दावा किया गया कि हिमांशु चमोली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ओएसडी है। लेकिन फैक्ट चेक में यह दावा गलत निकला। मुख्यमंत्री कार्यालय ने साफ किया कि इस नाम का कोई ओएसडी न तो नियुक्त है और न ही किसी तरह का सरकारी आदेश जारी हुआ है।
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि हिमांशु चमोली का हरिद्वार में खनन कारोबार से भी जुड़ाव रहा है। हालांकि पुलिस फिलहाल इस दावे की पुष्टि नहीं कर रही है और जांच जमीन सौदेबाजी तक ही सीमित है। मामले से जुड़े सभी दस्तावेज और लेन-देन की पड़ताल की जा रही है।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि विपक्ष और कुछ यूट्यूबर्स इस संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक रंग दे रहे हैं। अफवाहें फैलाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है और मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने की कोशिश हो रही है। अलबत्ता, हिमांशु चमोली की फेसबुक पर मुख्यमंत्री से लेकर कई बड़े नेताओं के साथ फोटो और वीडियो हैं। जिसमें हिमांशु की पहचान भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता के रूप में की जा रही है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी अपुष्ट जानकारी पर भरोसा न करें। गलत सूचना फैलाने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।