पंच👊नामा
रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जौरासी में शिव मंदिर को अपवित्र करने का मामला सामने आया है, जिससे पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के प्रतिनिधिमंडल रुड़की कोतवाली पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की।
दरअसल रविवार की शाम को ग्राम जौरासी स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग पर खून चढ़ा होने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर से एक युवक बाहर निकल रहा था। युवक की हरकतों पर शक होने पर उसे रोककर पूछताछ की गई। आरोप है कि युवक मुस्लिम समुदाय से है और उसके हाथ पर पट्टी बंधी थी, जिससे खून निकल रहा था। ग्रामीणों ने जब मंदिर के अंदर जाकर देखा तो शिवलिंग पर खून के निशान पाए गए। यह देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू की।सोमवार को हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट से मुलाकात की। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं और समाज में अशांति फैलाती हैं। हिंदू संगठनों ने गांव में पुलिस गश्त बढ़ाने और स्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने की भी मांग की। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “जो भी दोषी होगा, उसे कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी। किसी को भी समाज में अशांति फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
———————————–
ग्रामीणों की मांग……गांव जौरासी के निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए शिव मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही, ग्रामीणों ने पुलिस से नियमित गश्त करने और क्षेत्र में स्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने का अनुरोध किया है।