
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक महिला और सैलून संचालक की पिटाई का वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग पिटाई करते हुए गाली-गलौच व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं। महिला हाथ जोड़कर रोते हुए गुहार लगा रही है।

मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस वायरल वीडियो पर जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।

ऐसा बताया गया है कि महिला प्रेम-प्रसंग के चलते सैलून संचालक से मिलने पहुंची थी। दोनों अलग-अलग समुदाय से जुड़े होने के चलते हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की पिटाई की और उसके पति का मोबाइल नंबर मांग रहे हैं।

लेकिन महिला हाथ जोड़कर बोल रही है कि ऐसा मत करें, किसी का जीवन बरबाद न करें। इतना ही नहीं, महिला यह कहती भी सुनाई दे रही है कि हम एक दूसरे से प्यार करते है। वहीं दूसरे वीडियो में सैलून संचालक को थप्पड़ से पीटकर गालियां दी जा रही हैं और महिला उसका बचाव करती नजर आ रही है।

हंगामे के दौरान कुछ कथित मीडियाकर्मी भी वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। वायरल वीडियो की जानकारी ली जा रही है, कार्रवाई की जाएगी।