अपराधहरिद्वार

चर्चित कांड के आरोपी पूर्व भाजपा नेता की खुली हिस्ट्रीशीट, कई और पुलिस के राडार पर, “पिल्ला गैंग” में भी हड़कंप..

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने दिए गुंडा तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश, चुनाव से पहले लॉ एंड ऑर्डर मजबूत करने की कवायद..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पिछले साल के चर्चित खन्ना नगर गोलीकांड के मुख्य आरोपी और पूर्व भाजपा नेता विष्णु अरोड़ा के खिलाफ आखिरकार पुलिस ने आखिरकार हिस्ट्रीशीट खोल दी। विष्णु के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (SSP HARIDWAR)

दरअसल, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जिले में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति मजबूत करने के लिए ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज चले आ रहे हैं।

फाइल फोटो

हरिद्वार में पीला गैंग के नाम से बदनाम हरिद्वार, कनखल व ज्वालापुर क्षेत्र के ऐसे गुंडा तत्वों के कई गिरोह पिछले कुछ समय से भूमिगत हैं। चिन्हीकरण और कार्रवाई की शुरुआत होने से पिला गैंग में हड़कंप मच गया है।

फाइल फोटो

ऐसा बताया गया है कि कई और आरोपी पुलिस के राडार पर हैं जिनके खिलाफ आने वाले दिनों में गुंडा एक्ट, जिला बदर और हिस्ट्रीशीट जैसी कार्रवाई की जाएगी।
—————————————-
“विष्णु के साथ आए दिन होते हैं विवाद……

फाइल फोटो

विष्णु अरोड़ा के साथ झगड़ा मारपीट के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। पिछले साल मध्य हरिद्वार स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का गृह क्षेत्र खन्नानगर गोलियों की तड़तड़ाहत से गूंज उठा था। कॉलोनी में लंबे समय तक नगर विधायक मदन कौशिक से ही जुड़े रहे दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ था।

फाइल फोटो

इस मामले में भाजपा नेता दीपक टंडन ने विष्णु अरोड़ा, शुभम, लक्की भदौरिया, नोनी पेवल आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दूसरे पक्ष ने भी क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिछले दिनों विष्णु अरोड़ा ने देवपुरा चौक के पास एक कार में सवार परिवार के साथ मारपीट कर दी थी। इस संबंध में विष्णु और उसके साथियों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
————————————————
“परिवार ने एसएसपी से लगाई थी गुहार…….

फाइल फोटो

पिछले दिनों देवपुरा चौक में पीटे गए परिवार की महिला सदस्य ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। आरोप लगाया था कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। एसएसपी ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस को उस पर शिकंजा कसने की हिदायत दी थी।

फाइल फोटो

उसी का ही नतीजा है कि ज्वालापुर पुलिस ने विष्णु अरोड़ा निवासी खन्ना नगर कालोनी की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि विष्णु के आपराधिक रेकार्ड के मददेनजर उसकी हिस्ट्रशीट खोली गई है, उसकी अब निगरानी की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि अपराधिक प्रवृत्ति वाले गुंडा तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!